इंडिया गेट पर महकेगी राजस्थान खाने की महक
देशभर से आने वाले सांसदों, अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं पर्यटकों को मिलेगा राजस्थानी खाने का स्वाद
संसद भवन, प्रधानमंत्री आवास और केंद्र सरकार के प्रमुख दफ्तरों वाला दिल्ली का सेंट्रल विस्टा अब राजस्थानी फ़ूड से महकेगा।
नई दिल्ली। संसद भवन, प्रधानमंत्री आवास और केंद्र सरकार के प्रमुख दफ्तरों वाला दिल्ली का सेंट्रल विस्टा अब राजस्थानी फ़ूड से महकेगा। देशभर से आने वाले सांसदों, अधिकारियों और दुनियाभर से आने वाले प्रतिनिधियों व पर्यटकों को राजस्थानी खाने का स्वाद मिल सकेगा।
केंद्र सरकार ने राजस्थान टूरिज्म डवलपमेंट कॉर्पोरेशन (आरटीडीसी) को फ़ूड काउंटर आवंटन किया है। निगम द्वारा 20 सितम्बर 2024 को राजस्थानी फूड काउंटर का भव्य उद्घाटन किया जा रहा है। आरटीडीसी प्रबन्ध निदेशक सुषमा अरोड़ा मुख्य अतिथि एवं कार्यकारी निदेशक राजेन्द्र सिंह शेखावत अध्यक्षता करेंगे।
इंडिया गेट पर दक्षिण की ओर स्थित शॉप न. 8 राजस्थानी फ़ूड काउन्टर में जोधपुर के मिर्ची बड़े, प्याज कचोरी, कोटा हींग दाल की कचोरी, जयपुरी समोसा, राजवाड़ा कोफ्ता, पुष्कारी ब्रेड पकोड़ा, मावा कचोरी, जयपुरी राजभोग, गुलाबजामुन, जोधपुरी दूध के लड्डू, जयपुरी घेवर, अलवरी मिल्क केक, मोतीचूर के लड्डू, माखनिया लस्सी, मसाला चाय सहित राजथानी व्यंजनों की महक से महकेगा सेंट्रल विस्टा।
Comment List