गड्ढे़ से बचने के लिए साइड काटी, कार ने टक्कर मारी, मौत
पुलिस का कहना है कि बरसात के कारण बीच रोड पर हुए बड़े गड्ढे़ से बचने के कारण एक्सीडेंट हुआ है।
जयपुर। गड्ढे़ से बचने के लिए बाइक को साइड काटने पर पीछे से आ रही तेज गति कार ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे युवक की मौत हो गई। एक्सीडेंट थाना पुलिस (पूर्व) ने बताया कि अजय कुमार शर्मा (29) निवासी रामगढ़ मोड़ आमेर अपने भांजे रोशन (22) के साथ बाइक से गांधीनगर से घर जा रहे थे। झालाना डूंगरी के पास रात करीब सवा दस बजे अरण्य भवन चौराहा से करीब 100 मीटर आगे बीच रोड पर बरसात के कारण बने गड्ढे़ से बचने के लिए जैसे ही बाइक की साइड काटी तभी टीपी नगर से आ रही कार ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कार का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और मामा-भांजे दूर जाकर गिरे।
सूचना पर पुलिस ने उन्हें अस्पताल ले गई, जहां पर डॉक्टरों ने अजय कुमार शर्मा को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि भांजे रोशन को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने सुबह शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस ने मौके पर खड़ी मिली कार को जब्त कर लिया है। पुलिस का कहना है कि बरसात के कारण बीच रोड पर हुए बड़े गड्ढे़ से बचने के कारण एक्सीडेंट हुआ है।
Comment List