सड़कों पर आवारा पशु, निगम ने की कार्रवाई
गौ-पुनर्वास केन्द्र पहुंचाया
पशु प्रबंधन उपायुक्त राकेश शर्मा ने बताया कि टीमें बनाकर प्रमुख मार्गों, धार्मिक स्थलों एवं चौराहों सहित विभिन्न बाजारों से निराश्रित गौ वंश को पकड़कर हिंगोनिया गौ-पुनर्वास केन्द्र पहुंचाया जा रहा है।
जयपुर। शहर के प्रमुख मार्गों, चौराहों, धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों पर आवारा पशुओं से होने वाली दुर्घटनाओं की संभावनाओं को दूर करने के लिए नगर निगम जयपुर हेरिटेज की पशु प्रबंधन शाखा ने विभिन्न स्थानों पर कार्रवाई कर 50 गोवंश को पकड़ा। कार्रवाई के दौरान सड़कों पर घूम रहे 50 से अधिक निराश्रित गौवंश पकड़ कर हिंगोनिया गौ-पुनर्वास केन्द्र पहुंचाया।
पशु प्रबंधन उपायुक्त राकेश शर्मा ने बताया कि टीमें बनाकर प्रमुख मार्गों, धार्मिक स्थलों एवं चौराहों सहित विभिन्न बाजारों से निराश्रित गौ वंश को पकड़कर हिंगोनिया गौ-पुनर्वास केन्द्र पहुंचाया जा रहा है। शहर में चल रही अवैध डेयरियों पर भी नियमित रूप से कार्रवाई की जाएगी।
Comment List