एलपीजी का अवैध भंडारण, 47 सिलेंडर जब्त

अवैध जखीरा बरामद किया

एलपीजी का अवैध भंडारण, 47 सिलेंडर जब्त

कार्रवाई के लिए गठित दल ने पचकोड़िया ग्राम में 36 भरे एवं 11 खाली सिलेंडर सहित कुल 47 घरेलू गैस सिलेंडरों का अवैध जखीरा बरामद किया।

जयपुर। घरेलू गैस सिलेंडरों के दुरुपयोग एवं अवैध भंडारण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान जिला रसद विभाग के प्रवर्तन दस्ते ने किशनगढ़ रेनवाल क्षेत्र के पचकोड़िया में अवैध भंडारण किए गए 47 घरेलू गैस सिलिंडर जब्त किए। जिला रसद अधिकारी जयपुर ग्रामीण त्रिलोकचंद मीणा ने बताया कि विभाग के प्रवर्तन दस्ते ने किशनगढ़ रेनवाल क्षेत्र के पचकोड़िया में अवैध भंडारण किए गए 47 घरेलू गैस सिलिंडर जब्त किए। 

उन्होंने बताया कि कार्रवाई के लिए गठित दल ने पचकोड़िया ग्राम में 36 भरे एवं 11 खाली सिलेंडर सहित कुल 47 घरेलू गैस सिलेंडरों का अवैध जखीरा बरामद किया। मीणा ने बताया कि टीम में  प्रवर्तन अधिकारी राम स्वरूप चौधरी टीम प्रभारी, जयराम, महेश कुमार मीणा व प्रवर्तन निरीक्षक राहुल भावरिया, सरोज बिश्नोई, विमला मीणा शामिल रहे।

Tags: cylinders

Post Comment

Comment List