मोदी ने हमें जेल भेजने के लिए रचा षड्यंत्र, मैंने जनता की अदालत में आने का किया फैसला : केजरीवाल

र केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए

मोदी ने हमें जेल भेजने के लिए रचा षड्यंत्र, मैंने जनता की अदालत में आने का किया फैसला : केजरीवाल

साजिश रची कि हमें बेईमान साबित किया जाए और इसके तहत हमें, मनीष सिसोदिया और आप के कई नेताओं को जेल में डाला गया।

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले 10 साल के हमारे जनहित के कामों से डरकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके खिलाफ षड्यंत्र रचकर जेल में डलवाया। केजरीवाल ने जंतर-मंतर पर जनता की अदालत कार्यक्रम में अपनी सरकार के 10 साल के कामकाज का ब्यौरा दिया और केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि हमने पिछले 10 सालों में ईमानदारी से सरकार चलाई। बिजली और पानी मुफ्त किया, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतरीन बनाया, लेकिन मोदी को लगा कि अगर उन्हें हमसे जीतना है, तो हमारी ईमानदारी पर हमला करना होगा। उन्होंने साजिश रची कि हमें बेईमान साबित किया जाए और इसके तहत हमें, मनीष सिसोदिया और आप के कई नेताओं को जेल में डाला गया।

उन्होंने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि इन नेताओं पर आरोपों का कोई असर नहीं होता। मैं नेता नहीं हूं, मैं एक आम आदमी हूं और मुझ पर लगे आरोप मुझे प्रभावित करते हैं। मैंने जनता की अदालत में आने का फैसला इसलिए किया, क्योंकि मैं इस दाग के साथ नहीं रह सकता। अगर मैं बेईमान होता, तो बिजली मुफ्त नहीं करता, महिलाओं का किराया मुफ्त नहीं करता और बच्चों के लिए स्कूल नहीं बनवाता। उन्होंने कहा कि 22 राज्यों में उनकी सरकार है, लेकिन कहीं भी बिजली मुफ्त नहीं है, महिलाओं के लिए यात्रा मुफ्त नहीं है। अब आप बताइए, चोर कौन है, केजरीवाल चोर है या केजरीवाल को जेल भेजने वाले चोर है। 

 

Tags: kejriwal

Post Comment

Comment List

Latest News