रणथम्भौर की खण्डार रेंज में एक बाघ  टी_2312 की मौत

शव का पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार कर दिया गया

रणथम्भौर की खण्डार रेंज में एक बाघ  टी_2312 की मौत

सूचना मिलने पर DFO रामानंद भाकर अन्य अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे। यहां पहुंचकर उन्होंने मौका मुआयना किया।

सवाई माधोपुर। रणथम्भौर टाइगर रिजर्व से दुखद खबर सामने आई। रणथम्भौर की खण्डार रेंज में एक बाघ की मौत हो गई। जिसके बाद बाघ के शव को नाका राजबाग लाया गया। जहां शव का पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार कर दिया गया।

रणथम्भौर टाइगर रिजर्व के DFO रामानंद भाकर ने बताया कि सुबह नाका परिया के वनकर्मी गऊ घाटी में गश्त कर रहे थे। इस दौरान उन्हें बाघ शव मिला। वनकर्मियों ने शव की शिनाख्त की। जिस पर व बाघ टी- 2312 का होना मिला। जिसकी सूचना उन्होंने उच्चाधिकारियों को दी। सूचना मिलने पर DFO रामानंद भाकर अन्य अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे। यहां पहुंचकर उन्होंने मौका मुआयना किया। जिसके बाद शव को नाका राजबाग लाया गया। जहां मेडिकल बोर्ड ने बाघ के शव को पोस्टमार्टम किया। जिसके बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। 

बाघ टी उम्र तीन साल
जानकारी के अनुसार बाघ टी- 2312 की उम्र करीब 3 साल थी। बाघ 2312 बाघिन टी-63 का बेटा था। जिसका मूवमेंट खण्डार रेंड के फरिया वन क्षेत्र में रहता था। जहां पर बाघ टी-137 और बाघ टी-96 का मूवमेंट भी रहता है। ऐसे में वन विभाग की ओर से बाघ टी-2312 की टी-137 और टी-96 में से टेरोटोरियल फाइट होने की संभावना जताई जा रही है।

Post Comment

Comment List

Latest News

तेलंगाना के माधापुर में सॉफ्टवेयर कंपनी में भीषण आग तेलंगाना के माधापुर में सॉफ्टवेयर कंपनी में भीषण आग
पुलिस ने कहा कि इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
वीकेंड पर उमड़े विजिटर्स, जे जे एस शो के दुसरे दिन आगंतुकों का लगा तांता
एसएमएस अस्पताल में मौत को हराने के लिए जिंदगी की जंग लड़ रहे लोग, अब तक 14 लोगो की मौत 
पुलिस उपायुक्त दुर्गाराम चौधरी ने दिलाई सड़क सुरक्षा की शपथ
युवा कांग्रेस के प्रदर्शन पर लाठी चार्ज
जयपुर एलपीजी टैंकर ब्लास्ट : गायत्री परिवार कल बारह स्थानों पर करेगा हुतात्मा शांति महायज्ञ   
उत्तराखंड में महसूस किए गए भूकंप के हल्के झटके