प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल; 22 आईएएस, 58 आईपीएस के तबादले

6 जिलों के कलक्टर, एक दर्जन से ज्यादा पुलिस अधीक्षक बदले

प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल; 22 आईएएस, 58 आईपीएस के तबादले

5 सितम्बर को निकाली गई आईएएस तबादला सूची में माध्यमिक शिक्षा विभाग बीकानेर के निदेशक आशीष मोदी को चूरू का जिला कलक्टर लगाया गया था। उनका तबादला निरस्त कर दिया गया है।

जयपुर। राज्य सरकार ने रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 22 आईएएस और 58 आईपीएस के तबादले किए हैं। इनमें छह जिलों के कलक्टर और एक दर्जन से ज्यादा जिलों के एसपी बदले हैं। जारी सूची के अनुसार पुखराज सेन को डीडवाना-कुचामन, शुभम चौधरी को सवाई माधोपुर, बालमुकुन्द असावा को राजसमन्द, उत्सव कौशल को डीग, डॉ महेन्द्र खड़गावत को ब्यावर और अभिषेक सुराणा को चूरू जिला कलक्टर की कमान सौंपी है। 

भवानी सिंह देथा को प्रमुख शासन सचिव आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा पद्धति विभाग जयपुर, अम्बरीश कुमार को शासन सचिव चिकित्सा शिक्षा विभाग जयपुर, उर्मिला राजोरिया को शासन सचिव, प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय जन अभियोग निराकरण मुद्रण एवं लेखन सामग्री विभाग जयपुर, प्रतिभा सिंह को संभागीय आयुक्त जोधपुर, राजेन्द्र विजय को संभागीय आयुक्त कोटा, हरिमोहन मीणा को प्रबंध निदेशक राजस्थान वित्त निगम जयपुर, ओमप्रकाश कसेरा को प्रबंध निदेशक राजस्थान ऊर्जा विकास एवं आईटी सर्विसेज लिमिटेड जयपुर, डॉ भंवर लाल को प्रबंध निदेशक जोधपुर डिस्कॉम, पीयूष सामरिया को कार्यकारी निदेशक राजस्थान शहरी पेयजल सीवरेज और इन्फ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन लिमिटेड (रूडसीको) एवं परियोजना निदेशक राजस्थान शहरी आधारभूत विकास परियोजना (आरयूआईडीपी) जयपुर, राजेन्द्र कुमार वर्मा को एमडी राजस्थान राज्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम जयपुर, डॉ खुशाल यादव को संयुक्त शासन सचिव वित्त (कर) विभाग जयपुर, डॉ अरुण कुमार हसीजा को आयुक्त नगर निगम जयपुर हेरिटेज एवं सीईओ जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड, अतुल प्रकाश को सीईओ भिवाड़ी इन्टीग्रेटेड विकास प्राधिकरण खैरथल तिजारा, सलोनी खेमका को निदेशक स्वच्छ भारत मिशन जयपुर, मृदुल सिंह को सीईओ जिला परिषद कम अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक ईजीएस एवं पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी माडा भरतपुर और आव्हाद निवृत्ती सोमनाथ सीईओ जिला परिषद कम अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक ईजीएस एवं पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी माडा धौलपुर लगाया है।

8 को अतिरिक्त कार्यभार
हेमन्त कुमार गेरा को अध्यक्ष ग्रामीण अकृषि क्षेत्र विकास अधिकरण रूडा जयपुर, रवि जैन को अध्यक्ष आरटीडीसी जयपुर, प्रतिभा सिंह को संभागीय आयुक्त पाली, एच गुइटे को निदेशक अल्पसंख्यक मामलात विभाग जयपुर, ओमप्रकाश कसेरा को प्रबंध निदेशक राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम लिमिटेड जयपुर, निकया गोहाएन को प्रबंध निदेशक राजसीको जयपुर, डॉ मनीष अरोड़ा को प्रबंध निदेशक ग्रामीण आकृषि क्षेत्र विकास अभिकरण रुडा जयपुर और टी शुभमंगला को आयुक्त नगर निगम जोधपुर उत्तर जोधपुर का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है।

गंगापुर सिटी, शाहपुरा, सांचौर और केकड़ी में नजदीकी जिले के एसपी को अतिरिक्त कार्यभार

5 सितम्बर को निकाली गई आईएएस तबादला सूची में माध्यमिक शिक्षा विभाग बीकानेर के निदेशक आशीष मोदी को चूरू का जिला कलक्टर लगाया गया था। उनका तबादला निरस्त कर दिया गया है। निदेशक के पद पर लगाए गए डॉ महेन्द्र खड़गावत को ब्यावर का जिला कलक्टर बनाया गया है। 5 सितम्बर को जारी तबादला लिस्ट के बाद मोदी निदेशक पद से रिलीव नहीं हुए थे। अब साफ हो गया है कि मोदी को रिलीव होने से सरकार ने ही रोका था। 

Read More सुशासन सप्ताह : विशेष ग्राम सभा का हुआ आयोजन

गोविंद गुप्ता होंगे महानिदेशक जेल
कार्मिक विभाग ने देर रात 58 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। तबादला सूची में एक दर्जन से भी ज्यादा जिलों के एसपी बदल दिए गए हैं। जयपुर ग्रामीण में आनंद शर्मा, अजमेर में वंदिता राणा को एसपी बनाया गया है। वहीं चार जिलों गंगापुर सिटी, शाहपुरा, सांचौर, केकड़ी में एसपी के खाली पदों पर नजदीकी जिलों के एसपी को अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। गोविंद गुप्ता को महानिदेशक जेल, अशोक कुमार राठौड़ को अतिरिक्त महानिदेशक ट्रेनिंग, मालिनी अग्रवाल को अतिरिक्त महानिदेशक सिविल राइटस एंड एंटी ह्यूमन ट्रेफिकिंग लगाया गया है। प्रफुल्ल कुमार को महानिरीक्षक सतर्कता लगाया गया है। कैलाश चंद विश्नोई को जयपुर जेडीए में उप महानिरीक्षक और शांतनू कुमार सिंह को साइबर क्राइम का पीचएचक्यू में एसपी लगाया गया है। 

Read More इस बार भी भंवर में फंसेगी छात्रों की नैया!

Post Comment

Comment List