मोदी ने 45वें फिडे शतरंज ओलंपियाड विजेता टीम के सदस्यों से की मुलाकात

मोदी ने 45वें फिडे शतरंज ओलंपियाड विजेता टीम के सदस्यों से की मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को 45वें फिडे शतरंज ओलंपियाड 2024 का खिताब  जीतने वाली भारतीय महिला और पुरुष टीम के सदस्यों से मुलाकात की।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को 45वें फिडे शतरंज ओलंपियाड 2024 का खिताब  जीतने वाली भारतीय महिला और पुरुष टीम के सदस्यों से मुलाकात की।

प्रधानमंत्री आवास पर महिला और पुरुष टीम के सदस्यों ने मोदी से मुलाकात की। इस दौरान शतरंज टीम के सदस्यों ने प्रधानमंत्री के साथ बातचीत करते हुए अपने अनुभव साझा किये। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी के सामने पुरुष टीम के दो खिलाड़ियों ने शंतराज भी खेला।

उल्लेखनीय है कि हांगरी की राजधानी बुडापेस्ट में हुए शतरंज टूर्नामेंट में भारतीय महिला और पुरुष टीम ने रविवार को पहली बार 45वें शतरंज ओलंपियाड में अपने-अपने प्रतिद्वंद्वियों को शिकस्त देकर स्वर्ण पदक जीते थे। इस टूर्नामेंट में पुरुष वर्ग में 195 देशों की 197 टीमें तथा महिला वर्ग में 181 देश की 183 टीमों ने भाग लिया था।

Post Comment

Comment List