मोदी ने फिर राजस्थान को किया निराश, ईआरसीपी, पेपरलीक जैसे मुद्दों पर मोदी ने बोला फिर झूठ : डोटासरा

पीएम मोदी के दौरे की निंदा करते हैं और हम आंदोलन करेंगे

मोदी ने फिर राजस्थान को किया निराश, ईआरसीपी, पेपरलीक जैसे मुद्दों पर मोदी ने बोला फिर झूठ : डोटासरा

देश के प्रधानमंत्री आए हाथ हिला कर चल दिए और पैसा एक दिया नहीं।

जयपुर। पीएम मोदी के जयपुर दौरे पर पीसीसी चीफ गोविन्द डोटासरा ने कहा कि मोदी ने अपने चिर परिचित अंदाज में एक बार फिर राजस्थान को निराश किया है। ईआरसीपी, पेपरलीक जैसे मुद्दों पर मोदी ने एक बार फिर झूठ बोलकर जनता को गुमराह करने का काम किया। डोटासरा ने पीसीसी में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि बैठक में आए पदाधिकारियों को शीघ्र जिम्मेदारी दी जाएगी। अभी संविधान रक्षक अभियान की जिम्मेदारी दी है। भाजपा सरकार का एक साल पूरा होने को आया, जिस उम्मीद के साथ जनता ने विश्वास करके सत्ता में बैठाया लेकिन कोई काम नहीं किया। मोदी के दौरे को लेकर कहा जनता को उम्मीद थी कि मोदी प्रदेश की जनता के लिए खजाना खोलेंगे, लेकिन आज कुछ नहीं मिला। प्रधानमंत्री ने हनुमानगढ़ झुंझुनू सीकर में नर्मदा का पानी जैसी बातें करके झूठ बोला। डबल इंजन सरकार ने ईआरसीपी पीकेसी तो बना दिया, लेकिन इसे राष्ट्रीय परियोजना की अनुमति क्यों नहीं दी। एक भी घोषणा मोदी ने आज तक पूरी नहीं की। मोदी ने आज कहा कि पेट्रोल डीजल को हमने सस्ता किया।मोदी और भाजपा पार्टी विधानसभा चुनाव से पहले हरियाणा के बराबर पेट्रोल डीजल करने की बात कहते थे। प्रधानमंत्री राजस्थान में आकर दो बार राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने की बात कही थी लेकिन आज नही की। कांग्रेस सरकार ने इंदिरा गांधी, कुंभाराम नहर परियोजना में सुजानगढ़ लक्ष्मणगढ़ को पानी दिया, 2023 में कांग्रेस सरकार ने नीमकाथाना खेतडी और अन्य क्षेत्र को इंदिरा गांधी नहर का पानी देने की घोषणा स्वीकृत की थी।

प्रधानमंत्री नर्मदा का पानी शेखावाटी में पहुंचा रहे है, लेकिन यह तो जालौर और बाड़मेर में आ रहा है। मोदी पेपर लीक को लेकर कह रहे थे कि पहले होते थे अब नहीं होते इस पर डोटासरा ने कहा कि अब पेपर ही नहीं हो रहे पेपर लीक कहां से होंगे। एक साल होने के बाद अब वैकेंसी निकली, लेकिन वह भी संविदा पर निकली है। राजस्थान की जनता जानती है कि क्या-क्या कहते हैं। आज मोदी के दौरे के बाद निराश आई केंद्र और राजस्थान सरकार कि इस दोहरी नीति को लेकर कांग्रेस पार्टी सड़क से लेकर सदन तक विरोध करेगी। प्रधानमंत्री का लेवल है यह लेवल है कि उपचुनाव में 2-4 सीट जीत गए और उनके बारे में बोल रहे हैं। मोदी को लोकसभा में 11 सीट हारी उसके बारे में भी बोलना चाहिए। पीएम मोदी के दौरे की निंदा करते हैं और हम आंदोलन करेंगे। ईआरसीपी का एमओयू को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को प्रदेश की जनता से माफी मांगनी चाहिए। सदन से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने पहले ही कहा था कि उन्होंने मध्य प्रदेश से एमओयू कर लिया है लेकिन प्रधानमंत्री कहते हैं कि आज उन्होंने एमओयू किया है।

हरियाणा से यमुना जल पहचाने के मामले में आज कोई जिक्र नहीं किया गया यह जनता को वर्ग लाने और गुमराह करने का काम था। राजस्थान राइजिंग राजस्थान में जिस तरह के फर्ज कागज बनाएं। इस तरह का कागज बनाया होगा। देश के प्रधानमंत्री आए हाथ हिला कर चल दिए और पैसा एक दिया नहीं। आज केंद्र में वैशाखियों के ऊपर टिके हुए हैं। फुल मेजोरिटी में थे तब क्या किया था, उसका भी हिसाब दे दे। वन स्टेट वन इलेक्शन को लेकर गहलोत ने कहा ही है, कर नहीं पाएंगे या तो कानून में संशोधन कारण या कांग्रेस पार्टी सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जरिए ऐसा नहीं होने देगी। यहां जनप्रतिनिधियों को खत्म करना चाहते हैं। प्रशासन के जरिए ही सरकार चलाना चाहते हैं। आजकल दिल्ली बुलाकर ठेके के लिए भी पर्चियां अधिकारियों को दी जा रही है उसके बाद काम हो रहे हैं। जनगणना करवा उसके बाद महिला आरक्षण विषय लागू हो।

Post Comment

Comment List