बदहाल सड़कों को लेकर झोटवाड़ा कांग्रेस कमेटी ने किया प्रदर्शन

जरूरत पड़ने पर विधायक कार्यालय का घेराव भी किया जाएगा 

बदहाल सड़कों को लेकर झोटवाड़ा कांग्रेस कमेटी ने किया प्रदर्शन

विधानसभा क्षेत्र के अलग अलग हिस्सों में हमारा विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। जरूरत पड़ने पर विधायक कार्यालय का घेराव भी किया जाएगा। 

जयपुर। विद्याधरनगर विधानसभा क्षेत्र की टूटी, उधड़ी और बदहाल सड़कों को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी झोटवाड़ा अध्यक्ष हरेन्द्रपाल सिंह जादौन और समाजसेवी मंजू शर्मा के नेतृत्व में नेशनल किराणा स्टोर थाना रोड पर विरोध प्रदर्शन किया और नारे लगाए। कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाते हुए आरोप लगाए। संगठन महामंत्री मनोज अमन ने बताया कि जब तक डिप्टी सीएम दिया कुमारी की आंखें नहीं खुलेंगी, तब तक विधानसभा क्षेत्र के अलग अलग हिस्सों में हमारा विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। जरूरत पड़ने पर विधायक कार्यालय का घेराव भी किया जाएगा। 

प्रदर्शन में पार्षद लादूराम दुलारिया, कैलाश गुरू, लक्ष्मण जोधा, हवा सिंह बुगालिया, सुखदेव चौधरी, सुरज्ञान मीणा, कमलेश झींगानिया, देवीलाल वर्मा, दीपक जांगिड़, सीताराम सैनी, आशीष खांडे, अरूण कुमावत, रमेश गुप्ता, टीकम सैनी, प्रियंका दुषाद सहित स्थानीय व्यापारी मौजूद रहे। 

Tags: Congress

Post Comment

Comment List