Stock Market : तूफानी तेजी के साथ शेयर बाजार ने फिर बनाया नया रिकॉर्ड

Stock Market : तूफानी तेजी के साथ शेयर बाजार ने फिर बनाया नया रिकॉर्ड

चीन से आक्रामक आर्थिक प्रोत्साहन के संकेत और कच्चे तेल की कीमत में भारी गिरावट की बदौलत विश्व बाजार की जबरदस्त तेजी से उत्साहित निवेशकों की स्थानीय स्तर पर ऑटो, धातु, कमोडिटीज और एफएमसीजी समेत तेरह समूहों में हुई लिवाली से आज शेयर बाजार ने फिर से नया रिकॉर्ड कायम किया।

मुंबई। चीन से आक्रामक आर्थिक प्रोत्साहन के संकेत और कच्चे तेल की कीमत में भारी गिरावट की बदौलत विश्व बाजार की जबरदस्त तेजी से उत्साहित निवेशकों की स्थानीय स्तर पर ऑटो, धातु, कमोडिटीज और एफएमसीजी समेत तेरह समूहों में हुई लिवाली से आज शेयर बाजार ने फिर से नया रिकॉर्ड कायम किया।

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 666.25 अंक अर्थात 0.78 प्रतिशत की छलांग लगाकर 85,836.12 अंक के सार्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 211.90 अंक यानी 0.81 प्रतिशत उछलकर                  26,216.05 अंक के नये रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। हालांकि बीएसई की दिग्गज कंपनियों के विपरीत मझौली और छोटी कंपनियों के शेयरों में बिकवाली का दबाव रहा। इससे मिडकैप 0.01 प्रतिशत फिसलकर 49,349.41 अंक और स्मॉलकैप 0.39 प्रतिशत गिरकर 57,051.96 अंक रह गया।

इस दौरान बीएसई में कुल 4082 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2293 में तेजी जबकि 1686 में गिरावट रही वहीं 103 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 41 कंपनियां हरे जबकि अन्य नौ लाल निशान पर बंद हुई।

बीएसई के 13 समूहों में लिवाली हुई। इससे ऑटो 2.23, धातु 2.08, कमोडिटीज 1.32, सीडी 0.75, ऊर्जा 0.30, एफएमसीजी 0.84, वित्तीय सेवाएं 0.55, आईटी 0.39, बैंकिंग 0.54, तेल एवं गैस 0.37, रियल्टी 0.12, टेक 0.40 और सर्विसेज समूह के शेयर 0.64 प्रतिशत चढ़ गया।

Read More बिजली उपभोक्ताओं के मीटर होंगे स्मार्ट

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तेजी का रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.34, जर्मनी का डैक्स 1.17, जापान का निक्केई 2.79, हांगकांग का हैंगसेंग 4.16 और चीन का शंघाई कंपोजिट 3.61 प्रतिशत उछल गया।

Read More इजरायल ने सीरिया में हथियार डिपो को बनाया निशाना, मिसाइलों से किया नष्ट

Post Comment

Comment List