आतंकवाद को बढ़ावा देने वालों का अंजाम अफजल जैसा: अमित शाह

आतंकवाद को बढ़ावा देने वालों का अंजाम अफजल जैसा: अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जो कोई भी जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को बढ़ावा देगा, उसका अंजाम संसद पर हमले के दोषी मोहम्मद अफजल गुरु जैसा होगा, जिसे नई दिल्ली की तिहाड़ जेल में फांसी पर लटका दिया गया था।

उधमपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जो कोई भी जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को बढ़ावा देगा, उसका अंजाम संसद पर हमले के दोषी मोहम्मद अफजल गुरु जैसा होगा, जिसे नई दिल्ली की तिहाड़ जेल में फांसी पर लटका दिया गया था।

समाचार एजेंसी कश्मीर न्यूज ऑब्जर्वर ने बताया कि अमित शाह ने उधमपुर जिले में एक सभा को संबोधित करते हुए नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला पर यह दावा करने के लिए निशाना साधा कि अफजल गुरु को फांसी नहीं दी जानी चाहिए थी। शाह ने कहा कि फिर क्या बिरयानी खिलानी थी उसको। जो लोग आतंकवाद को बढ़ावा देंगे, उनका हश्र अफजल गुरु जैसा ही होगा।

उन्होंने विपक्ष के नेता राहुल गांधी की ओर से अनुच्छेद 370 की बहाली का दावा किए जाने पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि राहुल की आने वाली पीढिय़ां भी अनुच्छेद 370 को बहाल नहीं कर पाएंगी। यह पहली बार है कि जम्मू-कश्मीर में चुनाव अनुच्छेद 370 और अलग झंडे के बिना हो रहे हैं। दो संविधानों की संस्कृति का अंत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सुनिश्चित किया है।

गृह मंत्री ने कहा कि नेकां और राहुल बाबा द्वारा अनुच्छेद 370 की बहाली के बारे में दावे किए जा रहे हैं, लेकिन राहुल की कई पीढ़िय़ों में इन प्रावधानों को फिर से लागू करने की ताकत नहीं है।

Read More सरकार की विफलताएं पहले ही साल में रुकने का नाम नहीं ले रहीं : जूली-डोटासरा

 

Read More सनातन धर्म सुरक्षित तो दुनिया सुरक्षित : योगी आदित्यनाथ

Post Comment

Comment List