सरकार की विफलताएं पहले ही साल में रुकने का नाम नहीं ले रहीं : जूली-डोटासरा
सीएम को कांग्रेस नेताओं की अल्बर्ट हॉल पर खुली डिबेट की चुनौती
सरकार बनने के बाद हमारे समय की 800 कार्यों की समीक्षा शुरू की, परिणाम कुछ भी नहीं निकला।
जयपुर। भजनलाल सरकार के एक साल के कार्यकाल पर सवाल उठाते हुए पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने पीसीसी मुख्यालय पर मीडिया से बात करते हुए सरकार पर जमकर हमला बोला। डोटासरा ने सीएम भजनलाल शर्मा को चुनौती भी दी कि वे जयपुर में अल्बर्ट हॉल पर सरकारी विफलताओं पर खुले में डिबेट कर लें तो हम दूध का दूध और पानी का पानी कर देंगे। डोटासरा और जूली ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए एक शॉर्ट वीडियो फिल्म भी दिखाई तथा पोस्टर का विमोचन भी किया।
भाजपा के कई नेता खनन कारोबारी हो गए: डोटासरा
पीसीसी चीफ डोटासरा ने कहा कि राइजिंग राजस्थान के नाम पर जनता के साथ छलावा किया। राइजिंग राजस्थान में जमीन लेने के लिए भाजपा के कई नेताओं ने रजिस्ट्रेशन करवा लिए। भाजपा के कई विधायक और नेता बजरी और खनन माफिया बन गए हैं। मोदी और भाजपा-आरएसएस के नेताओं ने विधानसभा चुनाव में बड़े बड़े वादे कर सत्ता हासिल की। पर्ची से बने सीएम की प्रशासनिक पकड़ नहीं होने और सरकार चलाने की अनुभवहीनता की गहरी चोट शासन प्रशासन पर लगी है। सारे काम दिल्ली से आई पर्ची से हो रहे हैं। सरकार बनने के बाद हमारे समय की 800 कार्यों की समीक्षा शुरू की, परिणाम कुछ भी नहीं निकला।
जनता से किए वादों की हकीकत बताए सरकार
नेता प्रतिपक्ष जूली ने कहा कि सरकार ने एक साल में जनता से जो वादे किए, उनकी हकीकत क्या है? सौ दिन की कार्ययोजना का क्या हुआ? समीक्षा के नाम पर बनी कमेटियों की आज तक रिपोर्ट नहीं आई। सरकार कई मौकों पर अपनी क्षमता नहीं दिखा पाई। प्रदेश में बिजली-पानी संकट के समय लोगों को राहत देने की जगह कांग्रेस को कोसते रहे। बारिश से लोग परेशान थे और आपदा मंत्री नहीं गए तो सीएम खुद दौरों पर निकले। प्रदेश में पहली बार ऐसा हुआ कि टेंडर जारी होने और मंजूरी वाले कार्यों को रोक दिया। विधायक रोहित बोहरा ने राइजिंग राजस्थान समिट को नाकाम करार दिया।
Comment List