विश्व पर्यटन दिवस : स्मारक फुल, 25 हजार से अधिक पर्यटकों ने देखा हवामहल 

बैहरुपिया कलाकारों ने भी पर्यटकों का मनोरंजन किया गया

विश्व पर्यटन दिवस : स्मारक फुल, 25 हजार से अधिक पर्यटकों ने देखा हवामहल 

पर्यटन विभाग के सहयोग से शहनाई वादन कार्यकम एवं लोक कलाकारों की ओर से कालबेलिया नृत्य की प्रस्तुति व बैहरुपिया कलाकारों ने भी पर्यटकों का मनोरंजन किया गया। 

जयपुर। विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर हवामहल स्मारक में पर्यटकों का प्रवेश निःशुल्क रहा। स्मारक के प्रवेश द्वारा पर रंगोली बनवाई गई। साथ ही पर्यटकों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। पर्यटन विभाग के सहयोग से शहनाई वादन कार्यकम एवं लोक कलाकारों की ओर से कालबेलिया नृत्य की प्रस्तुति व बैहरुपिया कलाकारों ने भी पर्यटकों का मनोरंजन किया गया। 

हवामहल स्मारक में आने वाले पर्यटकों को स्मारक की सुरक्षा एवं स्वच्छता की जानकारी दी गई। स्मारक अधीक्षक सरोजनी चंचलानी ने बताया कि पर्यटकों की सुरक्षार्थ गार्ड और  होम गार्ड्स तैनात हैं। वहीं जंतर मंतर स्मारक अधीक्षक प्रतिभा यादव ने बताया कि चार बजे तक 20 हज़ार से अधिक पर्यटक यहाँ आ चुके हैं। वहीं अल्बर्ट हॉल संग्रहालय में 15 हजार से अधिक पर्यटक आ चुके हैं।

Tags: tourists

Post Comment

Comment List