Stock Market Update : शिखर से गिरा बाजार, सेंसेक्स में 264.27 अंकों की गिरावट

Stock Market Update : शिखर से गिरा बाजार, सेंसेक्स में 264.27 अंकों की गिरावट

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 264.27 अंक की गिरावट लेकर 85,571.85 अंक पर आ गया।

मुंबई। अमेरिकी में ब्याज दर में कटौती और बाजारों के लिए चीन का आर्थिक प्रोत्साहन पैकेज की बदौलत विश्व बाजार में जारी तेजी के बावजूद स्थानीय स्तर पर वित्तीय सेवाएं, यूटिलिटीज, बैंकिंग, पावर और रियल्टी समेत आठ समूहों में हुई बिकवाली के दबाव में आज शेयर बाजार शिखर से गिर गया।

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 264.27 अंक की गिरावट लेकर 85,571.85 अंक पर आ गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 37.10 अंक फिसलकर 26,178.95 अंक रह गया। हालांकि दिग्गज कंपनियों के विपरीत बीएसई की मझौली और छोटी कंपनियों के शेयरों में लिवाली हुई, जिससे मिडकैप 0.29 प्रतिशत की तेजी के साथ 49,490.32 अंक और स्मॉलकैप 0.07 प्रतिशत बढ़कर 57,091.36 अंक हो गया।

इस दौरान बीएसई में कुल 4060 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें 1957 में बिकवाली जबकि 1979 में लिवाली हुई वहीं 124 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 20 कंपनियों में गिरावट जबकि 29 में तेजी रही वहीं एक के भाव स्थिर रहे।

विश्लेषकों के अनुसार, बाजार में उभरने वाला एक महत्वपूर्ण रुझान मिडकैप और स्मॉलकैप के मुकाबले दिग्गज कंपनियों  का स्पष्ट बेहतर प्रदर्शन है। पिछले पांच कारोबारी दिनों में यह बेहतर प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें निफ्टी में 2.85 प्रतिशत  की बढ़ोतरी देखी गई जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स में मात्र 0.6 प्रतिशत  की बढ़ोतरी हुई। यह एक स्वस्थ प्रवृत्ति है जो बाजार को मजबूती  प्रदान कर सकती है और घरेलू निवेश के प्रवाह को देखते हुए इसे और ऊपर ले जा सकती है।

Read More परिवार के साथ लंदन में बसेंगे विराट कोहली

बीएसई के आठ समूहों में बिकवाली का दबाव रहा। इससे एफएमसीजी 0.34, वित्तीय सेवाएं 0.79, दूरसंचार 0.65, यूटिलिटीज 0.82, बैंकिंग 0.89, पावर 0.52, रियल्टी 1.01 और टेक समूह के शेयर 0.13 प्रतिशत गिर गए। वहीं, कमोडिटीज 0.68, ऊर्जा 2.12, हेल्थकेयर 0.70, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.64, धातु 1.02 और तेल एवं गैस समूह के शेयर 2.57 प्रतिशत मजबूत रहे।

Read More पंजाब, हिमाचल के जलस्तर में 36 से 49 फीट तक गिरावट 

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तेजी का रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफ़टीएसई 0.44, जर्मनी का डैक्स 0.75, जापान का निक्केई 2.32, हांगकांग का हैंगसेंग 3.55 और चीन का शंघाई कम्पोजिट 2.88 प्रतिशत उछल गया।

Read More केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री से फोन पर की बात , हादसे की ली जानकारी

 

Post Comment

Comment List

Latest News