हेरिटेज महापौर कुसुम यादव ने लगाई झाडू, दिया स्वच्छता का संदेश

सफाई व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश दिए

हेरिटेज महापौर कुसुम यादव ने लगाई झाडू, दिया स्वच्छता का संदेश

इस दौरान महापौर ने सभी व्यापारियों को स्वच्छता ही सेवा अभियान में स्वच्छता के प्रति जागरूक किया और बाजार में सड़क और बरामदों को भी साफ रखने के लिए प्रेरित किया।

जयपुर। स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान के दौरान शहर को साफ एवं स्वच्छ बनाने की मुहिम के बीच नगर निगम जयपुर हेरिटेज महापौर कुसुम यादव ने सोमवार को सफाई व्यवस्था को लेकर निगम क्षेत्र का दौरा किया।

इस दौरान महापौर ने चांदपोल, किशनपोल, छोटी चौपड़, त्रिपोलिया बाजार, चौड़ा रास्ता, बड़ी चौपड़ और सुभाष चौक बाजार में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई जगहों पर कचरा और गंदगी होने पर महापौर कुसुम यादव ने झाड़ू लगाकर सफाई भी की।

इस दौरान महापौर ने सभी व्यापारियों को स्वच्छता ही सेवा अभियान में स्वच्छता के प्रति जागरूक किया और बाजार में सड़क और बरामदों को भी साफ रखने के लिए प्रेरित किया। कुछ जगहों पर व्यापारियों ने सफाई नहीं होने की शिकायत भी की। ऐसे में महापौर यादव ने मौके पर मौजूद निगम के अधिकारी, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक और स्वास्थ्य निरीक्षकों को सफाई व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश दिए।

Post Comment

Comment List

Latest News