जयपुर पहुंच कर भी कार्यक्रम में शामिल नहीं हुई तृप्ति डिमरी, आयोजनकर्ताओं ने तृप्ति के फोटो पर ब्लैक मार्कर से लगाए कट

जयपुर पहुंच कर भी कार्यक्रम में शामिल नहीं हुई तृप्ति डिमरी, आयोजनकर्ताओं ने तृप्ति के फोटो पर ब्लैक मार्कर से लगाए कट

फिक्की फ्लो जयपुर चैप्टर की ओर से मंगलवार को जेएलएन मार्ग पर स्थित एक होटल में नारी शक्ति को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया।

जयपुर। फिक्की फ्लो जयपुर चैप्टर की ओर से मंगलवार को जेएलएन मार्ग पर स्थित एक होटल में नारी शक्ति को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की गेस्ट अभिनेत्री तृप्ति डिमरी के नहीं आने से फ्लो मेम्बर्स बहुत नाराज़ हुई और उन्होंने हमेशा के लिए तृप्ति डिमरी एवं टी-सीरीज का बाॅयकाट किया।

फ्लो की पास्ट चेयरपर्सन एवं नेशनल फिक्की फ्लो मेम्बर अल्का बत्रा ने तृप्ति के फोटो पर ब्लैक मार्कर से कट लगा दिए। फ्लो की चेयरपर्सन रघुश्री पोद्दार ने मीडिया को दी बाइट में बताया कि सबकुछ पहले से तय होने के बाद तृप्ति का यूं चले जाना ठीक नहीं है। बड़े चाव से सभी फ्लो मेम्बर्स उन्हें सुनने के लिए आई थी, लेकिन तृप्ति जयपुर आई और यहां दूसरे इवेंट में शिरकत कर जयपुर एयरपोर्ट से मुम्बई चली गई। अब फ्लो उनका बाॅयकाट करेगा।

Post Comment

Comment List