प्रशिक्षण में महिला वन रक्षक होना गर्व की बात : दीया 

अगले साल ग्रीन बजट पेश किया जाएगा

प्रशिक्षण में महिला वन रक्षक होना गर्व की बात : दीया 

यह गर्व की बात है। दिया कुमारी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के के लिए राजस्थान में अगले साल ग्रीन बजट पेश किया जाएगा। 

जयपुर। अरण्य भवन में 119वें वनरक्षक आधारभूत प्रशिक्षण सत्र का उद्घाटन किया गया। इससे वन विभाग में हाल ही भर्ती हुए वनरक्षकों के प्रशिक्षण सत्र की शुरूआत हुई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि महिला शक्ति हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर रही है। इस वनरक्षक आधारभूत प्रशिक्षण में 1450 वन रक्षकों में से 710 महिला वन रक्षक प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। यह गर्व की बात है। दिया कुमारी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के के लिए राजस्थान में अगले साल ग्रीन बजट पेश किया जाएगा। 

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद दिया कि उन्होंने इस बार मन की बात कार्यक्रम में राजस्थान में प्रभावी रूप से चलाए गए ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान का उल्लेख किया और 5 करोड़ 85 लाख पौधे लगाने की रिकॉर्ड उपलब्धि की प्रशंसा की। प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन बल प्रमुख) अरिजीत बनर्जी ने कहा कि वनरक्षक ग्रामीण एवं आम जनता से जुड़कर एवं वनों, पौधों और वन्य जीवों की रक्षा करने का सबसे महत्वपूर्ण दायित्व का निर्वाहन प्राथमिक तौर पर वंरक्षकों पर ही है। 

उन्होंने वनरक्षकों का प्रशिक्षण कराने के लिए पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र उपलब्ध कराने पर पुलिस विभाग का आभार व्यक्त किया। एडीजी पुलिस प्रशिक्षण अशोक राठौड़ ने कहा कि पुलिस प्रशिक्षण संस्थान में प्रशिक्षण देने के लिए उत्कृष्ट इंफ्रास्ट्रक्चर एवं इंस्ट्रेक्टर हैं। एडीजी पुलिस एवं निदेशक राजस्थान पुलिस अकादमी एस.सेंगाथिर ने कहा कि वनरक्षकों को प्रशिक्षण में आवश्यक सेल्फ  डिफेंस, अनआर्म्ड कॉम्बैट एवं हथियारों की जानकारी दी जाएगी। समारोह में प्रधान मुख्य वन संरक्षक (प्रशासन) शिखा मेहरा सहित वन विभाग के आला अधिकारी उपस्थित थे। 

Tags: diya

Post Comment

Comment List