मध्य प्रदेश में पटरी से उतरे ट्रेन के 2 डिब्बे, आवाजाही पर नहीं असर

दोनों दिशाओं में ट्रेनें चल रही है

मध्य प्रदेश में पटरी से उतरे ट्रेन के 2 डिब्बे, आवाजाही पर नहीं असर

तीसरी वेगन का कुछ हिस्सा ही पटरी से उतरा है और उसे वापस ट्रैक पर लाने में बहुत ज्यादा प्रयास नहीं करने पड़ेंगे।

रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम में एक मालगाड़ी के 2 डिब्बे पटरी से उतरने के कारण डाउन ट्रेक पर रेल यातायात प्रभावित हो गया। हादसे के कारण किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है। पश्चिमी रेलवे की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी गई जानकारी के अनुसार नागदा की ओर जा रही ट्रेन के रतलाम-रतलाम ई केबिन के मध्य 2 वैगन पटरी से उतर गए। इससे ट्रेनों की आवाजाही पर कोई असर नहीं है तथा दिल्ली - मुम्बई रूट के संबंधित खंड पर दोनों दिशाओं में ट्रेनें चल रही है। मरम्मत का कार्य जारी है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। संबंधित विभागों के अधिकारी एवम कर्मचारी घटना स्थल पर उपस्थित हैं। इसके पहले रतलाम रेलवे स्टेशन के पास यार्ड में लगभग 10 बजे मालगाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना पर मंडल रेल प्रबंधक रजनीश कुमार अपने अमले के साथ मौके पर पहुंचे और तुरंत राहत कार्य प्रारंभ कराया। उन्होंने मौके पर मीडिया से शुरुआती जानकारी के हवाले से कहा कि तीन टैंक वेगन पटरी से उतरे हैं। इनमें से एक को आसानी से उठा लिया गया, जबकि दूसरे वेगन को उठाने के लिए क्रेन की मदद लेनी पड़ेगी। तीसरी वेगन का कुछ हिस्सा ही पटरी से उतरा है और उसे वापस ट्रैक पर लाने में बहुत ज्यादा प्रयास नहीं करने पड़ेंगे।

उन्होंने कहा कि यात्री ट्रेनों को अप लाइन से निकालने का निर्णय लिया गया है। डाउन लाइन वाली यात्री गाड़ियों को भी अप लाइन से निकाला जा रहा है, इस वजह से ट्रेनों में विलंब हो सकता है, लेकिन किसी भी ट्रेन को निरस्त नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि हादसे का कारण पता लगाने के लिए तकनीकी टीमें अपने काम में जुट गयी हैं। तत्काल इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है। देश में कुछ स्थानों पर कथित तौर पर ट्रेनों को पटरी से उतारने की कोशिश संबंधी खबरों के परिप्रेक्ष्य में पूछे गए एक सवाल के जवाब में मंडल रेल प्रबंधक रजनीश कुमार ने कहा कि तकनीकी टीमें जब जांच करती हैं तो उसमें सभी पहलू शामिल रहते हैं। सभी तरह के सबूत भी एकत्रित किए जाते हैं। हादसे के कारण के बारे में बाद में ही कुछ कहा जा सकता है। उन्होंने कहा कि टैंक वेगन में ज्वलनशील पदार्थ होने के मद्देनजर राहत कार्य के दौरान आवश्यक ऐहतियात रखी जा रही है। मालगाड़ी राजकोट की तरफ से आकर भोपाल के पास बकनिया भौंरी स्टेशन की ओर जा रही थी, तभी रतलाम रेलवे स्टेशन के पास यार्ड में यह हादसा हुआ।

 

Tags: train

Post Comment

Comment List

Latest News