एयरपोर्ट पर दी धमाके की धमकी
सीआईएसएफ की ओर से सर्च ऑपरेशन चलाया गया
सूचना पर पहुंचे सीआईएसएफ, पुलिस, बम निरोधक दस्ते व अन्य सुरक्षाकर्मियों ने गहनता से जांच की।
जयपुर। जयपुर एयरपोर्ट की सुरक्षा संभाल रही सीआईएसएफ को धमकी भरा ई-मेल मिला। इसके बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंचे सीआईएसएफ, पुलिस, बम निरोधक दस्ते व अन्य सुरक्षाकर्मियों ने गहनता से जांच की। लेकिन कुछ भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। इसके बाद प्रशासन व यात्रियों ने राहत की सांस ली। एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ को धमकी भरा ई-मेल मिला। इसमें धमाके की धमकी दी गई है। हालांकि ई-मेल में जयपुर एयरपोर्ट का नाम नहीं है, लेकिन देश के चंडीगढ़, अहमदाबाद, लखनऊ, अमृतसर सहित कई एयरपोर्ट को धमकी भरा ई-मेल भेजा गया है। मेल मिलने के बाद जयपुर एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ की ओर से सर्च ऑपरेशन चलाया गया।
इस दौरान पोर्च एरिया, डिपार्चर गेट, पार्किंग एरिया, चैक इन एरिया, सिक्योरिटी होल्ड एरिया, एप्रन सहित विभिन्न हिस्सों में डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते ने गहनता से जांच की। इस दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया। ई-मेल में ‘याद रखना, दुनिया के सबसे ताकतवाला देशों से हम अकेला टक्कर लिया’ लिखा हुआ है।
Comment List