चोरी की मंशा से मंदिर में घुसे बदमाश ने महंत और सेवादार को मारपीट कर घायल किया

चरी के घी को मंदिर में उढ़ेल कर महंत और सेवादार से मारपीट की, महंत के सिर में दस टांके आए

चोरी की मंशा से मंदिर में घुसे बदमाश ने महंत और सेवादार को मारपीट कर घायल किया

महंत का आरोप-कोतवाली पुलिस नहीं आई आरोपी को पकड़ने, कहा-सौ नम्बर पर फोन करो

जयपुर। कोतवाली थाने से महज सौ मीटर की दूरी पर स्थित सीतारामजी मंदिर में चोरी करने घुसे बदमाश ने मंदिर के महंत और सेवादार से मारपीट कर उन्हें गम्भीर रूप से घायल कर दिया। महंत नन्दकिशोर शर्मा और सेवादार ने बदमाश को मंदिर से बाहर निकालने का प्रयास किया तो उसने अखण्ड ज्योत वाली चरी से महंत पर हमला बोल दिया।

हमलेे से महंत के सिर में दस टांके आए और छह दांत टूट गए। बदमाश ने सेवादार से लाठी से भी मारपीट भी की। महंत नन्दकिशोर शर्मा ने कोतवाली पुलिस पर आरोप लगाते हुए बताया कि बदमाश को पकड़ने के बाद जब कोतवाली पुलिस को बुलाने गए, तो उन्होंने सौ नम्बर पर फोन करने के लिए कहा। बार-बार आग्रह के बाद भी पुलिस  नहीं आई। बाद में आए चेतक वाहन से आई पुलिस आरोपी लाखन सिंह यादव निवासी बजाज नगर को पकड़ कर थाने ले गई। इधर, भाजपा विधायक बालमुकन्दाचार्य सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु महंत से मिलने मंदिर में आए। 

मुख्य द्वार खुलने के साथ ही बदमाश मंदिर में घुसा
महंत के पुत्र विमल शर्मा ने बताया कि पिताजी सुबह करीब चार बजे उठकर मंदिर के मुख्य द्वार को खोल देते हैं। आस-पास के लोग मंदिर में चुग्गा डालने आते हैं। गेट खोलकर वे नहाने चले गए। वापस आए तो सेवादार ने बताया कि मंदिर के अंदर से आवाज आ रही है। इस पर महंत पीछे के दरवाजे से अंदर गए तो बदमाश नजर आया।

इस पर पिताजी ने उसे डांट लगाते हुए बाहर निकालने का प्रयास किया तो बदमाश ने पिताजी और सेवादार पर हमला कर दिया। घी से भरी हुई चरी को फर्श पर उड़ेल दी और चरी से मारने लगा। उसने सेवादार की भी पिटाई की। इसी दौरान सेवादार दौड़ता हुआ मंदिर परिसर में बने महंत के घर गया और उनके परिजनों को जगाकर लाया। बड़ी मुश्किल से बदमाश पर काबू पाया जा सका। इधर, पुलिस का कहना है कि आरोपी नशा करता है और उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। 

Read More किसी का चरित्र हनन करना ठीक नहीं, यह हल्की राजनीति : राठौड़

इनका कहना है-
चेतक ही पकड़कर थाने लाई थी, यदि पुलिस ने मंदिर में पहुंचने में लापरवाही की है तो उसकी जांच हो जाएगी।’ 
-बजरंग सिंह, एडीएसपी, उत्तर  

Read More बिड़ला ऑडिटोरियम में शिल्पकारी एग्जीबिशन का शुभारंभ

Post Comment

Comment List

Latest News

कलाकृतियों में दिखी भारतीय पारंपरिक लघु चित्रकला की झलक कलाकृतियों में दिखी भारतीय पारंपरिक लघु चित्रकला की झलक
सांझी पेपरकट के कलाकार राम सोनी की गैलरी में पारंपरिक तकनीकों को आधुनिक डिजाइनों के साथ मिलाते हुए की कलाकृतियां...
जयपुर में सीनियर राष्ट्रीय महिला फुटबॉल का आगाज, पंजाब ने उत्तराखंड को 3-1 से हरा हासिल किए तीन अंक
बिहार में तालाब में डूबने से 4 बच्चों की मौत, अन्य लापता
उत्तर कोरिया के साथ रणनीतिक समन्वय मजबूत करने के लिए तैयार है चीन : जिनपिंग
ऑपरेशन गरिमा के तहत महिलाओं को किया जागरूक
लॉयन, हाथी, लेपर्ड के बाद अब टाइगर सफ़ारी की शुरुआत कल से, CM भजनलाल करेंगे टाइगर सफ़ारी का लोकार्पण
जयपुर ध्रुवपद फेस्टिवल: जेकेके के आंगन में संगीत का आनन्द