भाजपा को मिलेगा जनता का आशीर्वाद, कश्मीर में हारेंगे भ्रष्ट : चुघ

दोनों जगह पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी

चुघ ने कहा कि जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले 10 वर्षों में गरीबों के लिए काम किया है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर में विकास और विश्वास बनाया है।

जम्मू। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जम्मू-कश्मीर एवं हरियाणा दोनों जगह विधानसभा चुनावों में जीत हासिल करने का भरोसा जताया है। हरियाणा विधानसभा चुनाव के मतदान संपन्न होने के बाद देर शाम आये चुनाव के बाद सर्वेक्षणों के परिणामों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरूण चुघ ने कहा कि भाजपा जम्मू-कश्मीर और हरियाणा दोनों जगह पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी। भाजपा सरकार को जनता का आशीर्वाद मिलेगा।

चुघ ने कहा कि जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले 10 वर्षों में गरीबों के लिए काम किया है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर में विकास और विश्वास बनाया है। लोग भाजपा को वोट दे रहे हैं और 8 तारीख को नतीजे आएंगे, जिसमें भ्रष्ट और लुटेरे हारेंगे।

Tags: BJP

Post Comment

Comment List

Latest News