एमबीबीएस कोर्स के लिए जनरल कैटेगरी की क्लोजिंग रैंक जारी
एम्स मदुरै कैंडिडेट्स की सबसे आखिरी च्वॉइस रही
एम्स में जनरल कैटेगरी की क्लोजिंग रैंक 8765, ईडब्ल्यूएस 10757, एससी 43043 एवं एसटी कैटेगरी में 82514 क्लोजिंग रैंक रही।
जयपुर। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-2024 में काउंसलिंग के लिए द्वितीय राउंड ऑल इंडिया कोटे का प्रोविशनल सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी कर दिया। एमसीसी यूजी काउंसलिंग-2024 के स्ट्राय वेकन्सी राउंड के लिए काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन 22 से 25 अक्टूबर तक चलेगा। ऑल इंडिया 15 प्रतिशत कोटे में एमबीबीएस कोर्स के लिए जनरल कैटेगरी की क्लोजिंग रैंक 24842, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी में 28702, एससी में 133872 तथा एसटी में 166849 क्लोजिंग रैंक रही।
इसी प्रकार एम्स में जनरल कैटेगरी की क्लोजिंग रैंक 8765, ईडब्ल्यूएस 10757, एससी 43043 एवं एसटी कैटेगरी में 82514 क्लोजिंग रैंक रही। 15 प्रतिशत आल इंडिया कोटे में नागालैंड मेडिकल कॉलेज, कोहिमा कैंडिडेट्स की सबसे आखिरी चॉइस रही। इसी प्रकार एम्स संस्थानों में एम्स मदुरै कैंडिडेट्स की सबसे आखिरी च्वॉइस रही।
Comment List