रिलायंस जियो के नेटवर्क पर 91.4 अरब जीबी डेटा का हुआ इस्तेमाल
वित्त वर्ष की समान अवधि से 47.5 प्रतिशत अधिक है
रिलायंस समूह की दूरसंचार एवं डिजिटल कंपनी रिलायंस जियो के नेटवर्क पर वित्त वर्ष 2021-22 में ग्राहकों ने 24.6 अरब जीबी डेटा का इस्तेमाल किया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि से 47.5 प्रतिशत अधिक है।
नई दिल्ली। रिलायंस समूह की दूरसंचार एवं डिजिटल कंपनी रिलायंस जियो के नेटवर्क पर वित्त वर्ष 2021-22 में ग्राहकों ने 24.6 अरब जीबी डेटा का इस्तेमाल किया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि से 47.5 प्रतिशत अधिक है। एक ग्राहक ने औसतन प्रतिमाह 19.7 जीबी डेटा खर्च कर किया। कंपनी ने एक बयान में कहा कि पूरे वित्त वर्ष 2021-22 में रिलायंस जियो के नेटवर्क पर 91.4 अरब जीबी डेटा का इस्तेमाल किया गया। जियो ने 5जी सेवा शुरू करने के लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं और इसके लिए आठ राज्यों के कई शहरों में व्यापक परीक्षण किए हैं।
रिलायंस जियो के अनुसार 31 मार्च 2022 को समाप्त हुए वित्त वर्ष में हर ग्राहक ने नेटवर्क पर प्रति महीने औसतन 968 मिनट बात की, जिसका औसत करीब 32 मिनट है। पिछले वर्ष के मुकाबले जियो नेटवर्क वॉयस ट्रैफिक 17.9 प्रतिशत बढ़कर 4,51,000 करोड़ मिनट रहा। कंपनी ने बताया कि जियोफाइबर दो साल के अंदर ही देश का सबसे बड़ा ब्रॉडबैंड सेवा उपलब्ध कराने वाली इकाई बन गयी है। जियोफाइबर ने करीब 60 लाख से अधिक परिसरों समेत 50 लाख घरों को अपने नेटवर्क से जोड़ लिया है।
Comment List