लेबनान ने इजरायल में दागे 115 गोले, अब तक मारे गए 2 हजार लोग 

र इजरायली क्षेत्र पर रॉकेट दाग रहा है

लेबनान ने इजरायल में दागे 115 गोले, अब तक मारे गए 2 हजार लोग 

इजरायल के सैन्य अभियान का मुख्य लक्ष्य देश के उत्तर से 60 हजार निवासियों की वापसी के लिए स्थितियां बनाना है।

बेरूत। लेबनानी शिया आंदोलन हिजबुल्लाह ने इजरायल पर लगभग 115 गोले दागे हैं। इजरायली रक्षा बल (आईडीएफ) ने यह जानकारी दी। सेना ने एक बयान में कहा कि हिजबुल्लाह आतंकवादी संगठन द्वारा दागे गए लगभग 115 गोले लेबनान से इजराइल में प्रवेश कर गए हैं। एक अक्टूबर से इजरायल दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह बलों के खिलाफ अभियान चला रहा है। साथ ही हवाई हमले कर रहा है। इजरायली हमले में शिया आंदोलन के नेताओं सहित दो हजार से अधिक लोग मारे जा चुके हैं और करीब दस लाख से अधिक लोग शरणार्थी बने हुए हैं। इतने नुकसान के बावजूद हिजबुल्लाह जमीनी लड़ाई कर रहा है और इजरायली क्षेत्र पर रॉकेट दाग रहा है।

इजरायल के सैन्य अभियान का मुख्य लक्ष्य देश के उत्तर से 60 हजार निवासियों की वापसी के लिए स्थितियां बनाना है, जिन्हें एक साल पहले फिलिस्तीनी आंदोलन हमास के समर्थन में हिजबुल्लाह द्वारा शुरू की गयी गोलाबारी के कारण निकाला देश से छोडऩा पड़ा था।

 

Tags: attack

Post Comment

Comment List