कांग्रेस नेताओं ने शुरू किए चुनावी दौरे, सचिन पायलट ने गांवों में किया जनसंपर्क
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने रामगढ़ विधानसभा में जनसंपर्क किया
चुनाव प्रचार के तहत कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट ने दौसा के करीब एक दर्जन गांवों में जनसपंर्क किया और शाम को दौसा में प्रधान चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया।
जयपुर। राजस्थान विधानसभा की 7 सीटों पर उपचुनाव के लिए कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के चुनावी दौरे शुरू हो गए है। अगले एक सप्ताह तक सभी दिग्गज नेताओं के इन विधानसभा क्षेत्रों में ताबड़तोड़ दौरे और जनसपंर्क कार्यक्रम रहेंगे। चुनाव प्रचार के तहत कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट ने दौसा के करीब एक दर्जन गांवों में जनसपंर्क किया और शाम को दौसा में प्रधान चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया।
वंही नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने रामगढ़ विधानसभा में जनसंपर्क किया। इस सप्ताह पीसीसी चीफ गोविन्द डोटासरा, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भी कई सीटों पर चुनावी दौरे रहेंगे। इन नेताओं के झुंझुनूं, चौरासी, सलूम्बर, रामगढ़ आदि सीटों पर चुनावी दौरा रहेगा।
Comment List