पीएम मोदी  9 और 15 दिसम्बर को आएंगे  जयपुर, जनसभा को संबोधित करने सहित आयोजित होंगे कई कार्यकर्ता 

जेईसीसी में राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का करेंगे उद्घाटन

पीएम मोदी  9 और 15 दिसम्बर को आएंगे  जयपुर, जनसभा को संबोधित करने सहित आयोजित होंगे कई कार्यकर्ता 

पीकेसी-ईआरसीपी का शिलान्यास करेंगे। योजना से राजस्थान के 21 जिलों को पानी मिलेगा। इसके साथ वाटिका के पास आमसभा को भी संबोधित करेंगे।

जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 9 और 15 दिसम्बर को जयपुर आएंगे। वे 15 दिसम्बर को वाटिका के पास एक आमसभा को भी संबोधित करेंगे। मोदी राजस्थान सरकार की ओर से 9 से 11 दिसम्बर को सीतापुरा स्थित जेईसीसी में राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का उद्घाटन करेंगे । वे नौ दिसम्बर को सुबह 11 बजे आएंगे । पीएम 15 दिसम्बर को फिर जयपुर आएंगे। इस दिन वे पीकेसी-ईआरसीपी का शिलान्यास करेंगे। योजना से राजस्थान के 21 जिलों को पानी मिलेगा। इसके साथ वाटिका के पास आमसभा को भी संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री के इन दोनों कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया जा रहा है । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उनकी टीम इसमें जुटी है । मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को इन दोनों बड़े कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए निमंत्रित किया था, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया। राजस्थान में भजनलाल शर्मा सरकार को 15 दिसम्बर को एक साल पूरा होने जा रहा है। सरकार की पहली वर्षगांठ को भव्यता से मनाया जाएगा। प्रदेशभर में एक सप्ताह तक कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ।

इस साल दूसरी बार आएंगे जयपुर 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस साल दूसरी बार जयपुर आएंगे। इससे पहले वे 25 जनवरी को फ्रांस के राष्ट्रपति इमेनुएल मैक्रॉन के साथ आ चुके हैं और बड़ी चौपड़ से आमेर तक रोड शो में शामिल हो चुके हैं।

Read More भजनलाल शर्मा की बड़ी घोषणा, प्रदेश की प्रत्येक ग्राम पंचायत पर खुलेंगे अटल ज्ञान केन्द्र

Tags: PM Modi

Post Comment

Comment List