बुशरा बीबी की पाकिस्तानी सेना को खुली चुनौती, इमरान के बिना पीछे नहीं हटूंगी
इस्लामाबाद पर कब्जे की तैयारी
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के कार्यकर्ता अपनी पार्टी के संस्थापक और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रिहाई के लिए सड़कों पर उतर गए हैं
इस्लामाबाद। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के कार्यकर्ता अपनी पार्टी के संस्थापक और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रिहाई के लिए सड़कों पर उतर गए हैं। पाकिस्तान के अलग-अलग शहरों से पीटीआई कार्यकर्ता और समर्थक राजधानी इस्लामाबाद आए हैं। इमरान खान की बीवी बुशरा और केपी के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर के नेतृत्व में ये प्रदर्शन हो रहा है। बुशरा ने संकेत दिया है कि इमरान की रिहाई तक ये प्रदर्शन चलेगा। उनकी प्रदर्शन के दौरान अपनी पार्टी के सीएम अली अमीन के साथ कहासुनी भी हुई है।
एक खबर के मुताबिक बुशरा ने कहा, इमरान खान को वापस लोगों के बीच लाने के लिए यह मार्च जरूरी है। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के काफिले में बुशरा बीबी शामिल हुईं। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि इमरान खान के बिना वापस नहीं लौटेंगे। केपी के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर भी काफिले का नेतृत्व कर रहे थे। उन्होंने कार्यकतार्ओं को आराम करने की सलाह दी लेकिन बुशरा ने कहा कि ये आराम का वक्त नहीं है।
हम रुक नहीं सकते हैं : बुशरा बीबी
बुशरा जब काफिले के साथ पंजाब की ओर बढ़ रही थीं तो गाजी ब्रिज पर उन्होंने माइक्रोफोन से समर्थकों से जल्दी करने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस तरह से कीमती समय बर्बाद हो रहा है। पीटीआई नेता और केपी के मुख्यमंत्री गंडापुर ने समर्थकों को आगे के रास्ते का हवाला देते हुए आराम करने की सलाह दी। दूसरी ओर बुशरा बीबी ने कहा कि हम इमरान को वापस लेने आए हैं, इसलिए देर नहीं करनी है। उन्होंने साफ किया कि उनका इरादा इमरान खान की रिहाई से पहले वापस लौटने का नहीं है।
विरोध प्रदर्शन के दौरान पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के भीतर के मतभेद भी सामने आ गए हैं। बुशरा बीबी और खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंदापुर के बीच तीखी नोकझोंक हुई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, बुशरा बीबी ने जब पेशावर से मार्च का नेतृत्व करने का इरादा जताया तो अली अमीन गंडापुर ने यह कहते हुए असहमति जताई कि बुशरा बीबी की यहां की राजनीति में कोई भागीदारी नहीं है। बहस के बाद बुशरा बीबी अपनी कार में बैठी रहीं और गंदापुर वहां से चले गए।
इमरान खान की गिरफ्तारी और उनकी रिहाई की मांग को लेकर पाकिस्तान में राजनीतिक उथल-पुथल मची है। बुशरा बीबी की सक्रिय भागीदारी ने इस आंदोलन को और मजबूत कर दिया है। बुशरा बीबी ने समर्थकों से साफ कर दिया है कि इमरान की रिहाई के आंदोलन को आने वाले दिनों में और तेज किया जाएगा।
Comment List