चक्रवाती तूफान फेंगल ने पकड़ी रफ्तार, समुद्री तटों के लिए अलर्ट जारी

विभाग ने किया रेड अलर्ट जारी

चक्रवाती तूफान फेंगल ने पकड़ी रफ्तार, समुद्री तटों के लिए अलर्ट जारी

बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरा दबाव अगले तीन घंटों में चक्रवाती तूफान फेंगल में बदल जाएगा और कल दोपहर उत्तरी तमिलनाडु और पुडुचेरी तटों को पार कर जाएगा

चेन्नई। बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरा दबाव अगले तीन घंटों में चक्रवाती तूफान फेंगल में बदल जाएगा और कल दोपहर उत्तरी तमिलनाडु और पुडुचेरी तटों को पार कर जाएगा। मौसम कार्यालय ने कहा था कि यह दबाव तेज नहीं होगा बल्कि कमजोर होगा और सुबह डिप्रेशन के रूप में तट को पार कर दिया। हालांकि दबाव ने गति पकड़ ली, जिसके बाद उत्तरी तमिलनाडु, पुडुचेरी और आसपास के दक्षिण आंध्र प्रदेश तटों के लिए चक्रवात अलर्ट जारी किया गया।

मौसम कार्यालय ने कहा कि बंगाल की दक्षिण-पश्चिम खाड़ी पर गहरा दबाव उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ गया  और नागपट्टिनम से 310 किलोमीटर पूर्व, पुडुचेरी से 360 किलोमीटर पूर्व-दक्षिणपूर्व और चेन्नई से 400 किलोमीटर दक्षिणपूर्व में उसी क्षेत्र पर केंद्रित है। अगले तीन घंटों के दौरान इसके चक्रवाती तूफान फेंगल में तब्दील होने के आसार है। इसके उत्तर-पश्चिम की ओर बढऩे और कल दोपहर के आसपास पुडुचेरी के करीब कराईकल और महाबलीपुरम के बीच उत्तर तमिलनाडु-पुडुचेरी तटों को 70 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज हवा और 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के साथ चक्रवाती तूफान के रूप में पार करने की संभावना है। इस बीच कल रात से चेन्नई और उसके पड़ोसी जिलों चेंगलपट्टू, कांचीपुरम और तिरुवल्लूर और उत्तरी तटीय जिलों में मध्यम बारिश हुयी। मौसम विभाग ने बताया कि जैसे जैसे दबाव गहरा होगा, तेज हवाओं के साथ बारिश की तीव्रता बढ़ेगी। विभाग ने बहुत भारी बारिश का अनुमान लगाते हुए रेड अलर्ट जारी किया है।

Post Comment

Comment List

Latest News

रिप्स में छूट का दायरा बढ़ा, नए खरीद भूखंडो पर भी मिलेगी स्टाम्प ड्यूटी में छूट रिप्स में छूट का दायरा बढ़ा, नए खरीद भूखंडो पर भी मिलेगी स्टाम्प ड्यूटी में छूट
उद्योग विभाग के आयुक्त और विभिन्न संस्थाओं से प्राप्त पत्रों एवं अभ्यावेदनों पर विचार करते हुए राज्य सरकार यह निर्णय...
1600 किलोमीटर दूर से 1.14 करोड मादक पदार्थ लेकर आया तस्कर, सीबीएन ने ओछडी टोल पर दबोचा
जयपुर में नशे के ओवरडोज से युवक की संदिग्ध मौत
सड़क का अधूरा कार्य, धूल के गुबार से जनता परेशान
संजय मल्होत्रा होंगे RBI के नए गवर्नर, 11 दिसंबर को संभालेंगे पदभार
सुविधाघर हो रहे जीर्ण-शीर्ण, जिम्मेदार बेखबर
एक तरफ खाई दूसरी तरफ जंगल, बीच में स्थित है मां जोगणिया का मंदिर