तमिलनाडु में ट्रेन में 75 लाख की नकदी बरामद, एक व्यक्ति गिरफ्तार

बड़ी रकम रखने के लिए जरुरी दस्तावेज पेश नहीं कर सका

तमिलनाडु में ट्रेन में 75 लाख की नकदी बरामद, एक व्यक्ति गिरफ्तार

उसके पास से 75 लाख रुपये की नकदी बरामद की गयी, जिसमें से ज्यादातर 500 और 200 रुपये के नोटों में थे। वह इतनी बड़ी रकम रखने के लिए जरुरी दस्तावेज पेश नहीं कर सका।

तिरुचिरापल्ली। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने तमिलनाडु में तिरुचिरापल्ली रेलवे स्टेशन पर हावड़ा-तिरुचिरापल्ली एक्सप्रेस में सवार एक यात्री से 75 लाख रुपये की संदिग्ध हवाला राशि जब्त की। आरपीएफ के सूत्रों के मुताबिक ट्रेन जब तिरुचिरापल्ली रेलवे जंक्शन पर पहुंची, तो निरीक्षक केपी सेबेस्टियन के नेतृत्व में आरपीएफ की टीम ने शिवगंगा जिले के देवकोट्टई निवासी वी अरोकियाडोस को संदिग्ध तरीके से बैग लेकर घूमते देखा। संदेह के आधार पर उससे पूछताछ की गयी। जांच के दौरान उसके पास से 75 लाख रुपये की नकदी बरामद की गयी, जिसमें से ज्यादातर 500 और 200 रुपये के नोटों में थे। वह इतनी बड़ी रकम रखने के लिए जरुरी दस्तावेज पेश नहीं कर सका।

आरोपी ने बताया कि उसे शिवगंगा के कराईकुडी में एक अज्ञात व्यक्ति को बेहिसाब नकदी से भरा बैग देने का काम सौंपा गया था। वह चेन्नई से तिरुचिरापल्ली तक ट्रेन के अनारक्षित डिब्बे में यात्रा कर रहा था। पुलिस को संदेह है कि जब्त की गई नकदी हवाला लेनदेन से जुड़ी हो सकती है। अरोकिआडोस को जब्त रकम के साथ बाद में अग्रिम जांच के लिए आयकर अधिकारियों को सौंप दिया गया।

Tags: arrested

Post Comment

Comment List