उत्तराखंड में 36 लाख की स्मैक बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार

वाहनों की जांच के लिये अभियान चलाया जा रहा था

उत्तराखंड में 36 लाख की स्मैक बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार

लालकुआं थाना प्रभारी दिनेश फत्र्याल की अगुवाई में ड्रग्स फ्री अभियान के तहत सुभाष नगर बैरियर पर वाहनों की जांच के लिये अभियान चलाया जा रहा था। 

नैनीताल। उत्तराखंड की लालकुआं पुलिस और विशेष अभियान समूह (एसओजी) की टीम ने 2 अलग-अलग घटनाओं में 36 लाख रुपये मूल्य की स्मैक और कच्ची शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) पीएन मीणा ने हल्द्वानी में इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि एसओजी प्रभारी संजीत राठौर और लालकुआं थाना प्रभारी दिनेश फत्र्याल की अगुवाई में ड्रग्स फ्री अभियान के तहत सुभाष नगर बैरियर पर वाहनों की जांच के लिये अभियान चलाया जा रहा था। 

इसी दौरान वाहन को रोककर उसकी जांच की गयी तो वाहन सवार के पास से 122.26 ग्राम स्मैक बरामद हुई। आरोपी जसवंत ङ्क्षसह निवासी लालपुर, गुरूद्वारा वाली गली, किच्छा ऊधम ङ्क्षसह नगर को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के खिलाफ लालकुआं में मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई अमल में लायी जा रही है। आरोपी ने बताया कि वह बरामद स्मैक को किच्छा से खरीद कर लाया है और हल्द्वानी शोएब नामक व्यक्ति को देने जा रहा था। पुलिस आगे की जांच में जुट गयी है। 

एक अन्य घटना में लालकुआं पुलिस ने कच्ची शराब के साथ एक तस्कर टांडा जंगल से गिरफ्तार किया है। उप निरीक्षक दीपक बिष्ट की अगुवाई में लालकुआं पुलिस की एक टीम टांडा के जंगल में गश्त कर रही थी। इसी दौरान एक तस्कर महिपाल सिंह कठायत निवासी सुभाष नगर, लालकुआ कच्ची शराब के 104 पाउच तस्करी करते हुए पकड़ा गया। आरोपी के पास से कच्ची शराब के 104 पाउच बरामद किये गये। आरोपी के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

 

Read More द्रौपदी मुर्मू ने बच्चों को दिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार, विजेताओं को दी बधाई

Tags: arrested

Post Comment

Comment List