सीरिया राष्ट्रपति देश छोड़कर भागे, लोगों ने राष्ट्रपति भवन लूटा

अब तक 3.70 लाख लोग विस्थापित हुए

सीरिया राष्ट्रपति देश छोड़कर भागे, लोगों ने राष्ट्रपति भवन लूटा

सीरिया में तख्ता पलट हो गया है। राष्ट्रपति बशर अल-असद देश छोड़कर भाग चुके हैं। सेना ने बयान जारी कर कहा है कि राष्ट्रपति की सत्ता खत्म हो चुकी है

दमिश्क। सीरिया में तख्ता पलट हो गया है। राष्ट्रपति बशर अल-असद देश छोड़कर भाग चुके हैं। सेना ने बयान जारी कर कहा है कि राष्ट्रपति की सत्ता खत्म हो चुकी है। गौर हो कि सीरिया में पिछले 11 दिनों से विद्रोही गुटों और सेना के बीच कब्जे के लिए लड़ाई चल रही थी। विद्रोही लड़ाकों ने रविवार को राजधानी दमिश्क पर कब्जा कर लिया। असद के देश छोड़ने के बाद सीरियाई प्रधानमंत्री मोहम्मद गाजी अल जलाली ने एक वीडियो में कहा है कि वो देश में ही रहेंगे और जिसे भी सीरिया के लोग चुनेंगे, उसके साथ मिलकर काम करेंगे। विद्रोहियों ने राजधानी दमिश्क के अलावा सीरिया के चार बड़े शहरों पर कब्जा कर लिया है। इनमें अलेप्पो, हमा, होम्स और दारा शामिल हैं। विद्रोही लड़ाके राजधानी दमिश्क में दारा शहर की तरफ से घुसे थे, जिस पर उन्होंने 6 दिसंबर को कब्जा किया था। 

अब तक 3.70 लाख लोग विस्थापित हुए। अलेप्पो, हमा और होम्स इस्लामी चरमपंथी ग्रुप हयात तहरीर अल-शाम की गिरफ्त में है। संघर्ष की वजह से अब तक 3.70 लाख लोगों को विस्थापित होना पड़ा है। बशर अल-असद ने राष्ट्रपति पद और देश छोड़ा: रूस
रूस के विदेश मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया है कि बशर अल-असद ने राष्ट्रपति पद छोड़ दिया है। साथ ही वे सीरिया छोड़ चुके हैं। रूसी मंत्रालय के मुताबिक बशर विद्रोही गुटों को शांतिपूर्वक सत्ता सौंपने के लिए राजी हो गए हैं।

असद को बचाने में पुतिन की दिलचस्पी नहीं: ट्रम्प 
नवनिर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि असद ने अपना देश छोड़ दिया है। असद को बचाने में उनके सहयोगी रूस और राष्ट्रपति पुतिन की कोई दिलचस्पी नहीं है।

भारत ने जारी की एडवाइजरी

Read More डिजिटल जालसाजों की तरह कार्य कर रही है दिल्ली सरकार, लोगों का ले रही निजी डाटा : सचदेवा

भारत ने अपने नागरिकों को जल्द से जल्द सीरिया छोड़ने की सलाह दी है। सीरिया के दमिश्क में भारतीय दूतावास अभी सक्रिय है। दूतावास सभी भारतीय नागरिकों के संपर्क में है और वे सुरक्षित हैं। दूतावास सीरिया में भारतीय नागरिकों की सहायता में जुटा है। एडवाइजरी में विदेश मंत्रालय ने भारतीय नागरिकों को अगली सूचना तक सीरिया की यात्रा करने से बचने की सलाह दी थी। सीरिया में रहने वाले भारतीय दमिश्क स्थित भारतीय दूतावास के आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर +963 993385973 पर संपर्क में रहें। लोगों को तुरंत ही उपलब्ध फ्लाइट से सीरिया छोड़ने की सलाह भी दी। मंत्रालय ने भारतीय नागरिकों को अपनी सुरक्षा के प्रति अधिक सावधानी बरतें और गतिविधियों को सीमित रखने के प्रति अगाह किया है।

Read More निर्मला सीतारमण ने तनोटराय मंदिर में की पूजा-अर्चना, विजय स्तम्भ पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि 

इटली के राजदूत के आवास पर घुसे विद्रोही
सीरियाई विद्रोही रविवार को दमिश्क में इटली के राजदूत के आवास में जा घुसे। इटली के विदेश मंत्री एंटोनियो तजानी ने सीरिया में सत्ता के शांतिपूर्ण हस्तांतरण की अपील की। उन्होंने कहा कि आज सुबह एक सशस्त्र समूह राजदूत के निवास के बगीचे में घुस गया। उन्होंने न तो राजदूत और न ही दूतावास पुलिस को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है। 

Read More किसानों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही मोदी सरकार, मांगों को कर रही अनदेखा : मान

इराकी दूतावास कराया गया खाली। दमिश्क में स्थित इराकी दूतावास को खाली करा दिया गया। इराक ने सीरिया सीमा पर हाई अलर्ट जारी किया है। सीमा पर सैनिकों की तैनाती बढ़ा दी गई है। बढ़ी संख्या में असद की सेना के जवानों ने इराक में शरण ले रखी है। राष्ट्रपति के प्लेन क्रैश की अपुष्ट खबर जिस प्लेन से राष्ट्रपति असद ने देश छोड़ा है। उस प्लेन के क्रैश होने की अफवाह है। प्लेन राडार से नदारद बताया जा रहा है। हालांकि इसकी पुष्टि होना अभी बाकी है।

Post Comment

Comment List

Latest News

असर खबर का -एक्सरे मशीन चालू, मरीजों को अब मिलेगा लाभ असर खबर का -एक्सरे मशीन चालू, मरीजों को अब मिलेगा लाभ
इस समस्या को लेकर 14 अगस्त को दैनिक नवज्योति ने तीन महीने से खराब पड़ी डिजिटल एक्सरे मशीन शीर्षक से...
प्रसिद्ध लेखक एमटी वासुदेवन नायर के निधन पर आरिफ और विजयन ने किया शोक व्यक्त
राज्य स्तरीय को-ऑप स्पोर्टस का होगा आयोजन
जेपी नड्डा का जयपुर दौरा कैंसिल, पदाधिकारियों की लेने वाले थे बैठक
चीन के सैनिक नहर क्षेत्र में अवैध रूप से कर रहे है काम, बंद होनी चाहिए धोखाधड़ी : ट्रंप
देवेंद्र फडणवीस के वीडियो के साथ छेड़छाड़, 12 सोशल मीडिया यूजर्स के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
अर्जुनराम मेघवाल की मीराबाई पर टिप्पणी गलत, भुगतनें होंगे परिणाम : खाचरियावास