उम्मीद है निवेश लाकर जनता को सच्चाई भी बताएगी सरकार : डोटासरा

राजस्थान पधारे समस्त निवेशकों का अभिनंदन

उम्मीद है निवेश लाकर जनता को सच्चाई भी बताएगी सरकार : डोटासरा

सरकार से ये भी अपेक्षा है कि निवेश के लिए प्रदेश में पुख्ता कानून व्यवस्था, भयमुक्त माहौल एवं निवेशकों को अपराधियों से सुरक्षा भी सुनिश्चित करेगी।

जयपुर। राइजिंग राजस्थान कार्यक्रम को लेकर पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा ने राज्य सरकार से उम्मीद जताई है कि राज्य सरकार सिर्फ एमओयू ही नहीं करेगी, बल्कि निवेश भी लाएगी और जनता को सच्चाई भी बताएगी। डोटासरा ने कहा है कि राजस्थान पधारे समस्त निवेशकों का अभिनंदन एवं सरकार को राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के लिए शुभकामनाएं। राजस्थान की परंपरा प्रदेश में पधारने वाले मेहमान के स्वागत की रही है।

इसलिए दलगत राजनीति से ऊपर उठाते हुए प्रदेश प्रथम के सिद्धांत की अनुपालना में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी राइजिंग राजस्थान समिट में पधारे हुए सभी मेहमानों का स्वागत करती है। उम्मीद है सरकार सिर्फ एमओयू नहीं, निवेश लाएगी और जनता को निवेश की सच्चाई भी बताएगी। सरकार से ये भी अपेक्षा है कि निवेश के लिए प्रदेश में पुख्ता कानून व्यवस्था, भयमुक्त माहौल एवं निवेशकों को अपराधियों से सुरक्षा भी सुनिश्चित करेगी।

Post Comment

Comment List