राइजिंग राजस्थान के बाद शहर की रंगत फिर बिगड़ने लगी
फिर से थड़ी ठेलों का होने लगा जमावड़ा
कार्रवांई के दौरान करीब 50 कैंटर सामान जब्त करने के साथ ही लाखों रुपए का जुर्माना वसूल किया।
जयपुर। प्रदेश में गत 9 से 11 दिसंबर तक आयोजित राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट की तैयारियों के नाम पर शहर को चमकाने व सड़कों व फुटपाथों को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए नगर निगम जयपुर ग्रेटर, निगम हेरिटेज के साथ ही जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने करीब एक माह तक मुख्य सड़कों, फुटपाथों पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ नियमित रूप से अभियान चलाकर कार्रवाई की।
कार्रवांई के दौरान करीब 50 कैंटर सामान जब्त करने के साथ ही लाखों रुपए का जुर्माना वसूल किया। साथ ही भजनलाल सरकार के एक साल का कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रमों के चलते दो सौ करोड़ रुपए से अधिक के कार्य से शहर को चमका तो दिया लेकिन कार्यक्रमों के समापन के साथ ही अधिकारी फिर से चैबरों से बाहर नहीं आ रहे हैं। इसके चलते शहर की मुख्य सड़कें एवं फुटपाथों पर फिर से अतिक्रमण कर वाहन चालकों के लिए परेशानी खड़ी की जा रही है और प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है।
Comment List