अडानी घूसकांड और मणिपुर हिंसा मामले में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, निकाला पैदल मार्च
बांग्लादेश में अल्पसंख्यक वर्ग पर हो रहे हमले पर भी भाजपा चुप बैठी है
कांग्रेस इनकी जनविरोधी नीतियों के खिलाफ सड़क से लेकर सदन तक विरोध दर्ज कराएगी।
जयपुर। उद्योगपति गौतम अडानी घूसकांड,मणिपुर हिंसा और भाजपा की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस ने बुधवार को शहीद स्मारक पर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद कांग्रेस नेताओं ने राजभवन तक सांकेतिक पैदल मार्च भी निकाला। पुलिस ने पैदल मार्च को रास्ते में ही रोककर पानी की बौछारें छोड़ी और हल्का बल प्रयोग किया। शहीद स्मारक पर हुए विरोध प्रदर्शन में पीसीसी चीफ गोविन्द डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट सहित कई पूर्व मंत्री, विधायक, पूर्व विधायक,पीसीसी पदाधिकारी और कांग्रेसजन शामिल हुए। प्रदर्शन के दौरान डोटासरा, गहलोत,जूली और पायलट सहित सभी नेताओं ने भाजपा पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा विपक्ष के नेताओं को सरकारी एजेंसियों के जरिए लगातार परेशान कर रही है और अपने मित्र अडानी को बार बार बचा रही है। अडानी पर विदेशी न्याय विभाग ने आरोप लगाए मगर मोदी सरकार चुप बैठी है। मणिपुर हिंसा के बारे में राहुल गांधी सहित सभी विपक्षी पार्टी आवाज उठा रही हैं, लेकिन मोदी वंहा की चिंता नहीं कर रही। बांग्लादेश में अल्पसंख्यक वर्ग पर हो रहे हमले पर भी भाजपा चुप बैठी है।
राजस्थान में मोदी ने चुनावी सभाओं में कई झूंठे वादे किए, मगर उन्हें आज तक पूरा नहीं किया। ईआरसीपी पर फिर से जनता को फिर से गुमराह किया। कांग्रेस इनकी जनविरोधी नीतियों के खिलाफ सड़क से लेकर सदन तक विरोध दर्ज कराएगी। प्रदर्शन के बाद जैसे ही कांग्रेसियों ने राजभवन की तरफ कूच किया तो पुलिस ने शहीद स्मारक चौराहे पर पर ही रोक दिया।
कांग्रेसी बेरिकेड्स तोड़कर जाने की कोशिश करने लगे तो पहले पुलिस ने पानी की बौछारें छोड़कर भीड़ को तितर बितर किया। कार्यकर्ता उसके बाद भी बेरिकेड्स पर चढ़ने लगे तो पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ा। पीसीसी चीफ गोविन्द डोटासरा और कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट भी भीड़ में पुलिसकर्मियों से भिड़ गए।
Comment List