ओमिक्रॉन की दहशत : जारी रहेगी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर पाबंदी
अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को 14 दिन का ‘होम क्वारंटाइन’ जरूरी
नई दिल्ली। कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मद्देनजर भारत ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर पाबंदी जारी रखने का फैसला किया है। डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन ने कहा कि वह वाणिज्यिक अंतरराष्ट्रीय यात्री एयरलाइन सेवाओं को फिर से शुरू करने की तारीख के अपने फैसले पर एक बार फिर से विचार करेगा। डीजीसीए ने कहा है कि यह फैसला उसने कोरोना वायरस के उभरते नए वेरिएंट के चलते लिया है। हालांकि फ्लाइट्स का सामान्य संचालन कब से शुरू होगा डीजीसीए की ओर से फिलहाल इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है।
उल्लेखनीय है कि डीजीसीए ने संकेत दिया था कि कुछ पाबंदियों के साथ 15 दिसंबर से अंतरराष्टÑीय उड़ानों को फिर से शुरू किया जा सकता है। हालांकि एयर बबल के तहत संचालित की जा रही उड़ानें पहले की तरह जारी रहेंगी। गौरतलब है कि भारत ने कोरोना महामारी की वजह से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को निलंबित कर दिया था। मंत्रालय ने हाल में एक बयान में कहा था कि कमर्शियल इंटरनेशनल पैसेंजर सर्विसेज को फिर से शुरू करने के मामले में गृह मंत्रालय, विदेश मंत्रालय और स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय से परामर्श किया गया है। मंत्रालय ने एक आदेश जारी कर कहा कि वह वाणिज्यिक अंतरराष्टÑीय यात्री एयरलाइन सेवाओं को फिर से शुरू करने की तारीख के अपने फैसले पर एक बार फिर से विचार करेगा। मंत्रालय ने कहा है कि यह फैसला उसने कोरोना वायरस के उभरते नए वेरिएंट के चलते लिया है।
अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को 14 दिन का ‘होम क्वारंटाइन’ जरूरी
अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को भारत पहुंचने पर अनिवार्य रूप से 14 दिन तक ‘होम क्वारंटाइन’ में रहना होगा। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को यहां जारी संशोधित दिशा-निर्देशों में कहा कि भारत पहुंचने पर सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को अनिवार्य रूप से 14 दिन तक ‘होम क्वारंटाइन’ रहना होगा। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को भारत में आरटी-पीसीआर नकारात्मक रिपोर्ट अनिवार्य रूप से दिखानी होगी। मंत्रालय ने कहा कि मुंबई पहुंचने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को कोविड जांच करानी होगी। इन यात्रियों की कोविड रिपोर्ट नकारात्मक आने के बाद ही आगे की यात्रा की अनुमति दी जाएगी। महाराष्ट्र से अन्य राज्यों की यात्रा करने वाले लोगों के 48 घंटे पूर्व आरटी-पीसीआर नकारात्मक रिपोर्ट दिखानी होगी। ये संशोधित दिशा-निर्देश आज रात मध्य रात्रि से प्रभावी होंगे।
Comment List