गांधी के बताएं रास्ते पर चले : केजरीवाल
विधानसभा परिसर में महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धाजलि अर्पित की।
नई दिल्ली। विधानसभा परिसर में महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धाजलि अर्पित की। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में कहा कि महात्मा गांधी के विचार न केवल भारत, बल्कि वैश्विक समाज को सत्य और अहिंसा का रास्ता दिखाते है। शास्त्री का जीवन, ईमानदारी और कुशल नेतृत्व लोगों के लिए प्रेरणादायी है।
केजरीवाल ने कहा कि महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री ने देश के लिए बहुत कुछ किया। महात्मा गांधी ने पूरा जीवन देश के लिए समर्पित कर दिया। लाल बहादुर शास्त्री की ईमानदारी बहुत चर्चित है। उम्मीद करता हूं कि हम लोग इन लोगों के बताए हुए रास्ते पर चलकर आगे बढ़ेंगे। सरकार कोशिश कर रही है कि उनके बताएं रास्ते पर चले।
Comment List