देश में कोरोना: 24 घंटे में आए 42015 नए संक्रमित, 3998 मौतें, महाराष्ट्र के पुरानी मौतें जोड़ने से बढ़ा आंकड़ा

देश में कोरोना: 24 घंटे में आए 42015 नए संक्रमित, 3998 मौतें, महाराष्ट्र के पुरानी मौतें जोड़ने से बढ़ा आंकड़ा

देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से 3,998 लोगों की मौत हुई और संक्रमण के 42,015 नए मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 42,015 नए मामले सामने आने से संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3 करोड़ 12 लाख 16 हजार 337 हो गया है।

नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से 3,998 लोगों की मौत हुई और संक्रमण के 42,015 नए मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 42,015 नए मामले सामने आने से संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3 करोड़ 12 लाख 16 हजार 337 हो गया है। इस दौरान 36,977 मरीजों के स्वस्थ होने से इस जानलेवा संक्रमण को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3 करोड़ 3 लाख 90 हजार 687 हो गई है। देश में सक्रिय मामले 1040 बढ़कर 4 लाख 7 हजार 170 रह गए हैं। इसी अवधि में 3,998 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4 लाख 18 हजार 480 हो गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 1.30 फीसदी, रिकवरी दर बढ़कर 97.36 फीसदी और मृत्यु दर 1.34 फीसदी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के सक्रिय मामले 1,777 घटकर 97,932 रह गए हैं, जबकि 3,656 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,30,753 हो गया है। मौत के आंकड़े में इतनी बड़ी बढ़ोतरी राज्य में पुरानी मौतों को पोर्टल पर अपडेट करने की वजह हुई। यहां बीते दिन 147 मरीजों की ही मौत हुई, जबकि 3,509 पुरानी मौतों को अपडेट किया गया। केरल में सक्रिय मामले 4,692 बढ़कर 1,26,894 हो गए हैं और 104 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 15,512 हो गई है। कर्नाटक में कोरोना वायरस के एक्टिव केस 1,271 कम होकर 26,279 रह गए हैं और अब तक 36,226 लोगों की जान जा चुकी है। तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 565 घटकर 26,717 रह गई है और इस जानलेवा संक्रमण के कारण 33,782 लोगों की मौत हो चुकी है।

आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 23,843 रह गए हैं और इस घातक संक्रमण के कारण अब तक 13,178 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 250 घटकर 12,509 रह गए हैं और इस संक्रमण से कुल 18,021 लोगों की मौत हुई है। तेलंगाना में सक्रिय मामले 49 घटकर 9,787 हो गए हैं, जबकि अब तक 3,766 लोगों की मौत हो चुकी है। छत्तीसगढ़ में कोरोना के सक्रिय मामले 135 घटकर 3,334 हो गए हैं, जबकि मृतकों की संख्या 13504 है। पंजाब में एक्टिव केस 54 घटकर 899 रह गए हैं और अब तक 16,244 मरीजों की जान जा चुकी है। गुजरात में सक्रिय मामले 32 घटकर 411 रह गए हैं तथा अब तक 10,076 लोगों की मौत हुई है।

Post Comment

Comment List