भारत में लगी स्पुतनिक-वी वैक्सीन की पहली डोज, लोगों को एक खुराक के लिए खर्च करने होंगे 995.4 रुपए

भारत में लगी स्पुतनिक-वी वैक्सीन की पहली डोज, लोगों को एक खुराक के लिए खर्च करने होंगे 995.4 रुपए

भारत में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच कोविशील्ड और कोवैक्सीन के बाद अब एक और वैक्सीन स्पुतनिक-वी भी अगले सप्ताह से मार्केट में उपलब्ध होगी। भारत में स्पुतनिक का आयात करने वाली कंपनी डॉ रेड्डीज लेबोरेटरीज ने जानकारी देते हुए बताया कि इस टीके की एक खुराक के लिए करीब 1000 रुपए खर्च करने होंगे।

नई दिल्ली। भारत में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच कोविशील्ड और कोवैक्सीन के बाद अब एक और वैक्सीन स्पुतनिक-वी भी अगले सप्ताह से मार्केट में उपलब्ध होगी। भारत में स्पुतनिक का आयात करने वाली कंपनी डॉ रेड्डीज लेबोरेटरीज ने जानकारी देते हुए बताया कि इस टीके की एक खुराक के लिए करीब 1000 रुपए खर्च करने होंगे। कंपनी ने कहा कि इस टीके को सेंट्रल ड्रग्स लेबोरेटरीज से जरूरी मंजूरी मिल गई है।

डॉ रेड्डीज लेबोरेटरीज ने बताया कि आयात की गई स्पुतनिक-वी वैक्सीन की एक डोज के लिए अधिकतम खुदरा मूल्य 948 रुपए है, जिस पर 5 फीसदी का जीएसटी लगेगा। टैक्स के बाद वैक्सीन की कीम 995.4 रुपए हो जाएगी। गौरतलब है कि इस टीके की दो डोज लगवानी जरूरी है, ऐसे में वैक्सीनेशन के लिए 2 हजार रुपए खर्च करने होंगे। डॉ. रेड्डीज लैब ने शुक्रवार को भारत में इस वैक्सीन की सॉफ्ट लॉन्चिंग की। इस दौरान डॉ. रेड्डीज लेबोरेटरीज के कस्टम फार्मा सर्विसेज के ग्लोबल हेड दीपक सापरा को हैदराबाद में स्पुतनिक-वी की पहली डोज लगाई गई।

बता दें कि रूस में बनी स्पुतनिक-वी की पहली खेप 1 मई को भारत पहुंच गई थी। डॉ. रेड्डीज लैब ने बताया कि इस टीके को 13 मई को सेंट्रल ड्रग्स रेगुलेटरी, कसौली से मंजूरी मिल गई है। कंपनी ने बताया कि अभी टीके की और खेप आयात के द्वारा आएगी, लेकिन आगे इसे भारतीय साझेदार कंपनियों के द्वारा ही उत्पादित किया जाएगा। कंपनी ने कहा कि आगे जब यह टीका भारत में बनने लगेगा तो इसके दाम कम हो सकते हैं. कंपनी भारत में छह टीका बनाने वाली कंपनियों से इसके उत्पादन के लिए बात कर रही है।

Post Comment

Comment List

Latest News

अब जिला अध्यक्षों के चुनाव में जुटी भाजपा, तय होना है निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष  अब जिला अध्यक्षों के चुनाव में जुटी भाजपा, तय होना है निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष 
ऐसे में बाकी 30 फीसदी मंडल और बूथों के चुनाव प्रदेश अध्यक्ष चुनाव के बाद कराए जाएंगे। अब भारतीय जनता...
दिल्ली : नेताओं का पार्टी बदलने का सिलसिला शुरू, कांग्रेस में शामिल हुए आप नेता पठानिया और मोनिका
विधानसभा सत्र की तैयारी को लेकर बैठक लेंगे वासुदेव देवनानी 
भजनलाल शर्मा ने गुरु गोविन्द सिंह जयंती पर दी शुभकामनाएं
कश्मीर में 4-लेन बाईपास का काम पूरा, बाजारों के कारण होने वाली रुकावटों को पुल करेंगे दूर : गडकरी
बागड़े ने गुरू गोविन्द सिंह जयंती पर दी शुभकामनाएं
मोदी ने दिल्ली के लोगों से की भाजपा को जिताने की अपील, जन कल्याण योजनाएं जारी रखने का दिया आश्वासन