भारत में स्पूतनिक लाइट के फेज-3 ट्रायल नहीं कर सकेगी डॉ. रेड्डीज लैब, एक्सपर्ट कमेटी का मंजूरी से इनकार
रूस की स्पूतनिक लाइट वैक्सीन को तीसरे फेज के ट्रायल की भारत में मंजूरी नहीं मिली है। सूत्रों के अनुसार भारतीय दवा नियामक संस्था ने डॉ. रेड्डीज को भारत में स्पूतनिक लाइट के तीसरे चरण का परीक्षण करने की अनुमति देने से इंकार कर दिया है।
नई दिल्ली। भारत में रूस की कोविड-19 वैक्सीन स्पूतनिक लाइट के अंतिम चरण के ट्रायल पर रोक लग गई है। सूत्रों के अनुसार एक्सपर्ट कमेटी ने डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज को तीसरे चरण के ट्रायल करने की अनुमति नहीं दी है। बच्चों पर कोवोवैक्स वैक्सीन के ट्रायल की अनुमति मांग रही सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को भी मंजूरी नहीं मिली है। माना जा रहा था कि अगर इसके ट्रायल को मंजूरी मिल जाती और फिर इसे आपात इस्तेमाल की भी अनुमति मिल जाती तो यह भारत में मिलने वाली पहली एक खुराक वाली वैक्सीन बन जाती। हालांकि, किन आधारों पर इसके ट्रायल को मंजूरी नहीं दी गई है, इसका विवरण सामने नहीं आया है।
बता दें कि भारत में स्पूतनिक वी वैक्सीन से टीकाकरण चल रहा है। स्पूतनिक लाइट को लेकर रूस पहले ही इस टीके को मंजूरी दे चुका है और कई दूसरे देशों में इसका ट्रायल जारी है। मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने बताया कि स्पूतनिक लाइट की एकल खुराक आने के साथ मौजूदा दो खुराक वाली स्पूतनिक-वी टीके की दूसरी खुराक में इस्तेमाल किया जाना वाला रिकॉम्बिनेंट एडिनोवायरस टाइप-5 (आरएडी-5) घटक के महत्व का मुद्दा भी गैर जरूरी हो जाता। उधर बच्चों पर कोवोवैक्स वैक्सीन के ट्रायल की अनुमति मांग रही सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को भी मंजूरी नहीं मिली है।
Comment List