विदिशा में कुएं में गिरने से 4 की मौत: 14 साल के बच्चे को बचाने के लिए जुटी भीड़, कुआं धंसने से गिरे 30 लोग

विदिशा में कुएं में गिरने से 4 की मौत: 14 साल के बच्चे को बचाने के लिए जुटी भीड़, कुआं धंसने से गिरे 30 लोग

मध्यप्रदेश के विदिशा जिले के गंजबासौदा के बाहरी इलाके में गुरुवार रात को बड़ा हादसा हो गया। कुएं में गिरे बच्चे को बचाने के लिए जमा हुए लोग कुआं धंसने से अंदर गिर गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन की टीमों ने एक दर्जन से ज्यादा लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, जबकि अब तक 4 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं।

विदिशा। मध्यप्रदेश के विदिशा जिले के गंजबासौदा के बाहरी इलाके में गुरुवार रात को बड़ा हादसा हो गया। कुएं में गिरे बच्चे को बचाने के लिए जमा हुए लोग कुआं धंसने से अंदर गिर गए। करीब 30 फीट गहरे कुए में 10-15 फीट तक पानी था। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन की टीमों ने एक दर्जन से ज्यादा लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, जबकि अब तक 4 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं। बताया गया है कि अब भी कम से कम एक दर्जन ग्रामीण लापता हैं, जिन्हें तलाशते हुए परिजन दुर्घटनास्थल के आसपास मौजूद हैं। कल रात निकाले गए 15 लोगों को गंजबासौदा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक गंजबासौदा के बाहरी क्षेत्र के लाल पठार गांव में गुरुवार रात एक बच्चा कुएं में गिर गया था। उसे बचाने के लिए दर्जनों ग्रामीण कुएं की मुंडेर और उस पर लगी जाली पर चढ़ गए थे। इस दौरान अचानक हुए हादसे के चलते ग्रामीण, जाली और मिट्टी के साथ कुएं में जा गिरे थे। देर रात राहत एवं बचाव कार्य के दौरान भी कुछ लोग कुएं में गिर गए थे। उन्हें रात्रि में ही सुरक्षित निकाल लिया गया था। राहत एवं बचाव कार्य के दौरान 15 लोगों को निकालकर गंजबासौदा अस्पताल पहुंचाया गया था। इसके बाद कुएं का पानी निकालने का काम शुरू किया गया।

मृतकों के आश्रितों को 5-5 लाख रुपए देने की घोषणा
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गंजबासौदा में हुए हादसे में मृत नागरिकों के आश्रितों को 5-5 लाख रुपए की सहायता देने की घोषणा की है। चौहान ने ट्वीट के माध्यम से कहा कि सरकार ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता और घायलों को 50-50 हजार रुपए और नि:शुल्क इलाज मुहैया कराने का निर्णय लिया है। चौहान ने कहा कि वे लगातार घटनास्थल पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों के संपर्क में हैं और बचाव कार्य की निरंतर निगरानी कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य शासन के प्रतिनिधि के तौर पर विदिशा के प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग भी रात भर घटनास्थल पर मौजूद रहे। उनकी देखरेख में बचाव दल फंसे हएु लोगों को बचाने में जुटे हुए हैं। घटनास्थल पर संभाग आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम लोगों को मदद पहुंचा रही है। 

Post Comment

Comment List

Latest News

हाथी सवारी का लुत्फ उठाने वालों की संख्या में हुई हर साल बढ़ोतरी हाथी सवारी का लुत्फ उठाने वालों की संख्या में हुई हर साल बढ़ोतरी
जानकारी के अनुसार हाथी गांव में 70 से अधिक हाथी रहवास कर रहे हैं। 
राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, जोधपुर में वाइस चांसलर्स सम्मेलन 2025 का सफल समापन
केजरीवाल पंजाब सरकार का पैसा लूटकर रोज संवाददाता सम्मेलन का आयोजन करते हैं : रवनीत सिंह बिट्टू
चीन का दौरा कर सकते हैं डोनाल्ड ट्रम्प, जिनपिंग से फोन पर की बात 
इजरायल के पास गाजा में युद्ध में लौटने का अधिकार बरकरार, नए तरीकों से ऐसा करेंगे : नेतन्याहू
परिवार के बाहर रहने पर बदमाशों ने लाखों की चोरी की वारदात को दिया अंजाम
अब पाकिस्तान के आम लोग घर में पाल सकते हैं शेर, चीता और टाइगर, 50,000 रुपए देकर लेना होगा लाइसेंस