चेतावनी :त्योहारी सीजन के तीन महीने बेहद अहम

चेतावनी :त्योहारी सीजन के तीन महीने बेहद अहम

सजग रहें, बेफिक्र ना हों : स्वास्थ्य मंत्रालय

नई दिल्ली। कोरोना वायरस की संभावित तीसरी लहर के खतरों के मद्देनजर मोदी सरकार ने लोगों से एहतियात के साथ त्योहार मनाने की अपील की है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि हो सके तो त्योहार घर के अंदर मनाएं, भीड़ न करें और अगर परिवार या रिश्तेदारों के साथ त्योहार मनाना चाहते हैं तो आॅनलाइन मनाएं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने जोर देकर कहा कि कोविड का खतरा अभी भी बरकरार है और मामले कम होने के कारण लोगों को पूरी तरह से बेफिक्र होने की जरूरत नहीं है।


दूसरे देशों का दिया उदाहरण
मंत्रालय ने दूसरे देशों का उदाहरण देते हुए कहा कि जहां लापरवाही बरती गई, वहां पर कोरोना के केस में बढ़ोतरी हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इंग्लैंड और नीदरलैंड में फेस्टिवेटल में देखा गया कि कोताही बरती गई और मामले बढ़ गए। सरकार का कहना है कि इसी से सबक लेते हुए अगले तीन महीने खास सावधानी बरतने की जरूरत है।


कुल के 56 फीसदी मामले केरल से आए
केंद्रीय संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि पिछले सप्ताह रिपोर्ट हुए कोरोना के कुल मामलों का 56 फीसदी मामले केरल से आए, एक्टिव केस अभी भी 2 लाख 44 हजार हैं, अकेले केरल में एक लाख से ज्यादा एक्टिव केस हैं। उन्होंने बताया कि चार राज्यों में 10 हजार से 50 हजार एक्टिव केस है जबकि 31 राज्यों में 10 हजार से कम एक्टिव केस हैं, कोरोना की दूसरी लहर पर अब तक कंट्रोल नहीं हुआ है।


आईसीएमआर ने चेतावनी दी है कि लोगों की घूमने की आदत के कारण देश में जल्द ही कोविड-19 की तीसरी लहर आ सकती है। स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि देश में कुल पॉजिटिविटी रेट पिछले हफ्ते लगभग 1.68 फीसदी रही, जबकि पहले यह 5.86 फीसदी थी। उन्होंने कहा कि अरुणाचल प्रदेश और असम में कुछ जिलों सहित 28 जिले ऐसे हैं, जिनमें पॉजिटिविटी रेट 5 फीसदी और 10 फीसदी के बीच है, यानी उच्च संक्रमण दर, जबकि 34 जिले ऐसे हैं जहां पर 10 फीसदी से अधिक की वीकली पॉजिटिविटी रेट सामने आ रहे हैं। 

Read More आडवाणी की तबीयत बिगड़ी, अपोलो अस्पताल में भर्ती

Post Comment

Comment List

Latest News

अमेरिकी रिपब्लिकन पार्टी डीएसटीको रद्द करने की करेगी कोशिश : ट्रम्प अमेरिकी रिपब्लिकन पार्टी डीएसटीको रद्द करने की करेगी कोशिश : ट्रम्प
डेलाइट सेविंग टाइम असुविधाजनक है, और हमारे राष्ट्र के लिए बहुत महंगा है।
कश्मीर में बीएसएफ ने पाकिस्तानी ड्रोन को रोका, मादक पदार्थ तस्करी का प्रयास विफल
ट्रेन में यात्रियों का सामान चुराने वाला गिरफ्तार, जीआरपी थाना पुलिस ने की कार्रवाई
ईडी की प्रताड़ना के कारण सुसाइड बेहद चिंता की बात : गहलोत
फ्रांस में फायरिंग में सुरक्षा अधिकारियों सहित 4 लोगों की मौत
बकाया लीज धारकों को जेडीए थमाएगा नोटिस, राजस्व की करेगा वसूली
अतिरिक्त कृषि ऋण की सीमा बढ़ाकर 2 लाख रुपए