शत-प्रतिशत पूरा होगा महिलाओं से किया गया वादा : मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने संवाददाताओं से की बात, कहा- पिछली सरकार ने हमारे लिए खाली खजाना छोड़ा है

सदन में नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की रिपोर्ट रखी जाएगी

 शत-प्रतिशत पूरा होगा महिलाओं से किया गया वादा : मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने संवाददाताओं से की बात, कहा- पिछली सरकार ने हमारे लिए खाली खजाना छोड़ा है

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने रविवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने विधानसभा चुनाव के दौरान महिलाओं से जो वादे किए हैं, उन्हें पूरा किया गया

नई दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने रविवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने विधानसभा चुनाव के दौरान महिलाओं से जो वादे किए हैं, उन्हें पूरा किया गया। रेखा गुप्ता ने दिल्ली भाजपा के कार्यालय 14 में विधानसभा सत्र को लेकर हुई विधायक दल की बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि “दिल्ली को लेकर हमने जो वादे किए हैं, वे पूरे होंगे। आम आदमी पार्टी (आप) की पूर्ववर्ती सरकार ने हमारे लिए खाली खजाना छोड़ा है, इसके बावजूद सभी किए गए वादे पूरे होंगे।”

उन्होंने कहा कि “ सोमवार को विधानसभा का सत्र शुरू होगा। नवनिर्वाचित विधायक शपथ लेंगे और विधानसभा के अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष का चयन होगा। इसके बाद उपराज्यपाल का अभिभाषण होगा। यह 3 दिनों का सत्र है। तीन दिनों के सत्र के दौरान सारे कामों , जो दिल्ली के जनता के हित के लिए हैं, पर चर्चा होगी। सदन में नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की रिपोर्ट रखी जाएगी।”

उन्होंने कहा कि “ सदन का पहला सत्र दिल्ली के लिए नए आयाम लेकर आएगा और बार-बार एक ही बात कहना चाहूंगी कि दिल्ली के लिए हमारी प्रतिबद्धता पूर्णता खरी है और वादे शत प्रतिशत पूरे किये जाएंगे।” रेखा गुप्ता ने कहा कि “पिछले चार दिनों में लगातार बैठकें कर रहे हैं। जो स्थिति पिछली सरकार ने हमारे सामने छोड़ी है, उसे जब अधिकारियों के साथ बैठकर सरकार की वित्तीय स्थिति देखते हैं, तो सारे सरकारी खजाने खाली हैं।”

उन्होंने कहा कि “महिला सम्मान योजना को लेकर कई बैठकें कर चुके हैं। आज सरकार का खजाना खाली है। दिल्ली की महिलाओं के लिए हम जरूर लाएंगे, अपने वादे को शत प्रतिशत पूरा करेंगे।जनता की अपेक्षा को पूरी करना हमारी जिम्मेदारी है। साथ ही, जिन्होंने दिल्ली को लूटने का काम किया और ठगने का काम किया तथा जिस झूठ को प्रचारित करने का काम कर रहे हैं, उनका मुंह बंद करवाना हमारा काम है। जनता के एक-एक पैसे का हिसाब लिया जाएगा।” इस मौके पर दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि कल से विधानसभा का नया सत्र शुरू होने जा रहा है। हर सत्र से पहले भाजपा अपने विधायकों के साथ बैठ करती है। इसी कड़ी में आज मंत्रिमंडल के सदस्यों और अन्य विधायकों के साथ बैठक हुई।

Read More अपहरण और लूट के सरगना समेत 6 गिरफ्तार, कार बरामद

उन्होंने कहा कि “हमारी सरकार का एक ही एजेंडा है, हमें दिल्ली को विकसित राजधानी बनाना है। सभी साथियों की यही राय थी कैसे विकास के कार्यों को आगे बढ़ाएं।” उन्होंने कहा कि “विधानसभा का सत्र है। नि:संदेह विधायकों को शपथ और उपराज्यपाल का अभिभाषण होगा। आज की बैठक से ये स्पष्ट है कि दिल्ली में जो-जो काम अधूरे हैं उन्हें और जनता की अपेक्षाओं को पूरा करना हमारी जिम्मेदारी है। साथ ही, जिन्होंने दिल्ली को लूटने का काम किया है, हमारा काम उनका मुंह बंद करवाना है।”

Read More दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात, दिल्ली में सुशासन और विकास के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त की

Post Comment

Comment List

Latest News

राष्‍ट्रीय विधि विश्‍वविद्यालय जोधपुर का 17वां दीक्षांत समारोह : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया संबोधन, कहा- डिग्री सिर्फ उपलब्धि ही नहीं, बड़ी जिम्मेदारी भी राष्‍ट्रीय विधि विश्‍वविद्यालय जोधपुर का 17वां दीक्षांत समारोह : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया संबोधन, कहा- डिग्री सिर्फ उपलब्धि ही नहीं, बड़ी जिम्मेदारी भी
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि अच्‍छा वकील कानून का ज्ञाता होने के साथ ही समाज के कमजोर वर्ग की...
त्रिवेणी संगम में संबित पात्रा और कैलाश खेर ने किया स्नान, व्यवस्थाओं की सराहना की
भाजपा के कार्यकर्ताओं ने सुनी मोदी के मन की बात, मदन राठौड़ भी बने कार्यक्रम का हिस्सा
सतीश पूनिया ने महाकुंभ में किया स्नान : लगाई आस्था की डुबकी, सरस्वती से की देशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना, कहा- महाकुम्भ में आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ
मदन राठौड़ ने वसुंधरा राजे से की मुलाकात : निर्वाचित अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार मिले, मनोनीत से निर्वाचित अध्यक्ष बने हैं राठौड़
विधानसभा के अंदर और बाहर प्रदर्शन करेगी कांग्रेस : विधायक दल की बैठक में लिया निर्णय, कांग्रेस विधायक धरना देकर जताएंगे विरोध
शत-प्रतिशत पूरा होगा महिलाओं से किया गया वादा : मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने संवाददाताओं से की बात, कहा- पिछली सरकार ने हमारे लिए खाली खजाना छोड़ा है