ऑपरेशन अगेंस्ट गन के तहत ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस की कार्रवाई, अवैध कारतूसों के साथ युवक गिरफ्तार
अभियान के तहत सभी थानों को सतर्क किया गया था
शहर में अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन अगेंस्ट गन (AAG) के तहत ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है
जयपुर। शहर में अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन अगेंस्ट गन (AAG) के तहत ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने अभियुक्त शिवराज सिंह चौहान (20) निवासी भरतपुर को अवैध रूप से रखे 2 जिंदा कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया है। डीसीपी (पूर्व) तेजस्वनी गौतम ने बताया कि इस विशेष अभियान के तहत सभी थानों को सतर्क किया गया था। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आशाराम चौधरी व सहायक पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सुथार के निर्देशन में थाना प्रभारी अरूण चौधरी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई।
पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार किया और उसके पास से दो जिंदा कारतूस बरामद किए। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि उसे ये कारतूस कहां से मिले और क्या इसके पीछे कोई बड़ा नेटवर्क सक्रिय है?
Comment List