शादी करवा कर लौट रहे पंडित से लूट, डंडे और सरियों से मारकर फरार बदमाश
स्कॉर्पियो के नंबरों के आधार पर आरोपियों की तलाश जारी
करधनी थाना इलाके में शनिवार रात करीब 2:00 बजे निवारू रोड पर शादी करवा कर लौट रहे एक पंडित को स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने टक्कर मारी और मारपीट कर बैग, केश समेत मोबाइल लूट ले गए
जयपुर। करधनी थाना इलाके में शनिवार रात करीब 2:00 बजे निवारू रोड पर शादी करवा कर लौट रहे एक पंडित को स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने टक्कर मारी और मारपीट कर बैग, केश समेत मोबाइल लूट ले गए। पुलिस ने बताया कि पीड़ित सुभाष पंडित (40) शनिवार रात को गोविंद पुरा से अपने दोस्त की बहन की शादी करवा कर लौट रहा था। पीछे से एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी आई और स्कूटी को टक्कर मार दी जिससे वह सड़क पर गिर गया। स्कॉर्पियो से चार-पांच बदमाश उतरे और डंडे सरियों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
हमले के बाद बदमाश पंडित से उसका बैग और सामान छीनकर फरार हो गए। मामले में सीसीटीवी फुटेजों को खंगालने पर वारदात में प्रयुक्त स्कॉर्पियो के नंबरों के आधार पर आरोपियों की तलाश जारी है।
Comment List