रामगंज थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मोबाइल लूटने वाला आरोपी गिरफ्तार
आरोपी नशे का आदी है और चोरी-झपटमारी कर अपराध करता है
रामगंज थाना पुलिस रामगंज ने मोबाइल लूटकर फरार होने वाले आरोपी मुबारिक हुसैन उर्फ आदिल उर्फ गोलू को गिरफ्तार किया है
जयपुर। रामगंज थाना पुलिस रामगंज ने मोबाइल लूटकर फरार होने वाले आरोपी मुबारिक हुसैन उर्फ आदिल उर्फ गोलू को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 10 महंगे एंड्रॉइड मोबाइल भी बरामद किए हैं। वारदात 21 फरवरी की है, जब परिवादी मोहम्मद अनवर, जो ऑटो चालक हैं, नारायण सिंह सर्किल पर पार्सल लेने गए था। इसी दौरान आरोपी ने ऑटो बुक कर रामगंज चलने को कहा। रास्ते में वह दुकानवालों से बात करने लगा और फिर मीना बाजार पहुंचकर ऑटो चालक का मोबाइल छीनकर फरार हो गया।
पुलिस उपायुक्त राशि डोगरा डुडी के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त दुर्ग सिंह राजपुरोहित और सहायक पुलिस आयुक्त हरीशंकर शर्मा के सुपरविजन में टीम गठित की गई। सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी नशे का आदी है और चोरी-झपटमारी कर अपराध करता है। पूछताछ में उसने जयपुर शहर में कई वारदातें करने की बात कबूल की है। पुलिस अन्य घटनाओं की जांच कर रही है।
Comment List