अपहरण और लूट के सरगना समेत 6 गिरफ्तार, कार बरामद
आरोपितों को बापर्दा समेत दो अन्य को गिरफ्तार किया
मुहाना थाना इलाके में लूट और अपहरण करने वाले मुख्य सरगना समेत छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है
जयपुर। मुहाना थाना इलाके में लूट और अपहरण करने वाले मुख्य सरगना समेत छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त रेन्टल कार को बरामद किया है। डीसीपी साउथ दिगंत आनन्द ने बताया कि चार आरोपितों को बापर्दा समेत दो अन्य को गिरफ्तार किया है। आरोपित बदमाश प्रवृति के हैं जो जयपुर में रहकर मजदूरी करते हैं। रैकी के लिए रेन्टल कार लेकर डिलीवरी बॉय का अपहरण की वारदात को अंजाम दिया।
चार बापर्दा के अलावा प्रदीप कुमार हवेली पोस्ट जूती, औछा मैनपुरी उत्तर प्रदेश हाल किराएदार गोपी नगर मालपुरा गेट थाना और शिवम सक्सैना, फतेह गढ़ उत्तरप्रदेश हाल किराएदार अशोक विहार डिग्गी रोड सांगानेर थाना मुहाना को गिरफ्तार कर कब्जे से घटना में प्रयुक्त कार को बरामद कर ली।
Comment List