बीएसएफ मेघालय फ्रंटियर ने 115 लोगों को किया गिरफ्तार, जिनमें 78 बंगलादेशी और 37 भारतीय नागरिक शामिल
समुदाय कल्याण के लिए भी प्रतिबद्धता दिखाई
पूछताछ में अहम सुराग मिले हैं, जिन्हें राज्य पुलिस और अन्य एजेंसियों के साथ साझा किया गया है ताकि व्यापक जांच में मदद मिल सके।
शिलान्ग। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) मेघालय फ्रंटियर ने कहा कि वर्ष 2025 की पहली तिमाही में भारत- बंगलादेश सीमा की सुरक्षा और सीमा पार अपराधों के खिलाफ अभियान में महत्वपूर्ण उपलब्धियाँ हासिल गयी हैं। बीएसएफ अधिकारी ने आज बताया कि उनके जवानों ने कई घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम किया और 115 लोगों को गिरफ्तार किया, जिनमें 78 बंगलादेशी और 37 भारतीय नागरिक शामिल हैं। इसके अलावा, अवैध गतिविधियों में मदद करने वाले छह दलाल भी पकड़े गए, जिनसे आगे की कार्रवाई में मदद मिली। बीएसएफ अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तारियां तस्करी और अवैध सीमा पार गतिविधियों से जुड़ी थीं। पूछताछ में अहम सुराग मिले हैं, जिन्हें राज्य पुलिस और अन्य एजेंसियों के साथ साझा किया गया है ताकि व्यापक जांच में मदद मिल सके।
बीएसएफ अधिकारी ने बताया कि तस्करों और दलालों की जानकारी अन्य एजेंसियों के साथ नियमित रूप से साझा की जा रही है ताकि अवैध नेटवर्क का भंडाफोड़ किया जा सके। तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए बीएसएफ मेघालय ने अभियान चलाकर 11.70 करोड़ रुपये मूल्य की तस्करी की वस्तुएं और 750 मवेशी जब्त किए हैं। जब्त सामानों में याबा टैबलेट, गांजा, शराब, सौंदर्य प्रसाधन, कपड़े और अन्य वस्तुएं शामिल थीं, जिन्हें बंगलादेश में अवैध रूप से भेजा जाना था। सीमा पार समन्वय को मजबूत करने के लिए बीएसएफ मेघालय ने बीजीबी के साथ नियमित बैठकें कीं। बीएसएफ अधिकारी ने बताया कि इन बैठकों का उद्देश्य आपसी विश्वास बढ़ाना, सीमा से जुड़े मुद्दों का समाधान करना और घुसपैठ तथा तस्करी मार्गों की जानकारी साझा करना था। बीएसएफ मेघालय ने घुसपैठ और तस्करी के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति दोहराई है और सीमा प्रबंधन के साथ-साथ सीमावर्ती क्षेत्रों के विकास और समुदाय कल्याण के लिए भी प्रतिबद्धता दिखाई है।

Comment List