राज्यसभा की 56 सीटों के लिए 27 फरवरी को होंगे चुनाव
आयोग ने जारी किया कार्यक्रम
चुनाव के लिए अधिसूचना 8 फरवरी को की जाएगी। नामांकन 15 फरवरी तक दायर किए जा सकेंगे।
एजेंसी/नई दिल्ली। निर्वाचन आयोग ने राज्यसभा की राजस्थान की तीन सीटों सहित 15 राज्यों की 56 सीटों के लिए 27 फरवरी को चुनाव कराने की घोषणा की है। आयोग ने कहा है कि 15 राज्यों से राज्यसभा के 56 सदस्यों का कार्यकाल आगामी अप्रैल में समाप्त हो रहा है। आयोग ने इन सीटों के लिए चुनाव कार्यक्रम की सोमवार को घोषणा कर दी। चुनाव के लिए अधिसूचना 8 फरवरी को की जाएगी। नामांकन 15 फरवरी तक दायर किए जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच 16 फरवरी को की जाएगी और नाम वापस लेने का अंतिम दिन 20 फरवरी को होगा। मतदान 27 फरवरी को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक होगा। मतों की गिनती 27 फरवरी को ही शाम पांच बजे की जाएगी। समूची चुनाव प्रक्रिया 29 फरवरी तक संपन्न होगी।
Related Posts
Post Comment
Latest News
कांग्रेस ने हीरालाल देवपुरा को अर्पित की पुष्पांजलि
22 Dec 2024 16:28:21
सत्येंद्र सिंह जादौन, कमल शर्मा सहित तमाम कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
Comment List