महाकुंभ मेला: हेलीकॉप्टर सेवा शुरू, 3 हजार में कर सकेंगे मेले का भ्रमण
दर्शन के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू हो रही है
पवनहंस हेलीकॉप्टर लिमिटेड सर्विसेज की मदद से ये सर्विस 12 जनवरी से 28 फरवरी तक रहेगी। आॅनलाइन और आॅफलाइन दोनों ही तरीके से आप बुकिंग कर सकते हैं।
नई दिल्ली। महाकुंभ मेला 2025 को शुरू होने में अब बस कुछ ही दिन बाकी हैं, ऐसे में लोगों की सुविधाओं के लिए इतने-इतने इंतजाम किए जा रहे हैं, जिनके बारे में आपको शायद ही पता होगा। हम बात कर रहे हैं, हेलीकॉप्टर सेवा की, जिसे महाकुंभ में शामिल होने वालों के लिए शुरू किया जा रहा है। मतलब अब आप ना केवल नीचे से मेले का नजारा देख सकते हैं, 7 मिनट आसमान में रहकर भी महाकुंभ का खूबसूरत नजारा देख सकेंगे। देश-विदेश से आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए इस बार संगम दर्शन के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू हो रही है। चलिए जानते हैं, क्या रहेगा किराया और कैसे करनी होगी बुकिंग। श्रद्धालु हेलीकॉप्टर के जरिए केवल 3 हजार रुपए में संगम के पवित्र दर्शन कर सकेंगे। पवनहंस हेलीकॉप्टर लिमिटेड सर्विसेज की मदद से ये सर्विस 12 जनवरी से 28 फरवरी तक रहेगी। ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीके से आप बुकिंग कर सकते हैं।
इस साइट पर कर सकेंगे बुकिंग
लोगों को एक बार की उड़ान में 7 मिनट तक आसमान में रहने का मौका दिया जाएगा। इन 7 मिनटों में संगम दर्शन के साथ-साथ आपको अन्य धार्मिक स्थलों के भी दर्शन कराए जाएंगे। यही नहीं, हेलीकॉप्टर में बैठे तीर्थयात्री और पर्यटक संगम के पास टेंट सिटी और मेला के अलावा महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों को भी दिखाया जाएगा। महाकुंभ मेले में पवित्र गंगा और यमुना के संगम का नजारा हवाई यात्रा से मंत्रमुग्ध वाला रहने वाला है।
Comment List